चंडीगढ़: लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हैं. अब दूसरे राज्यों में फंसे लोगों खासकर मजदूरों, छात्रों और जवानों को घर लाने का काम शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद अलग-अलग सरकारें अपने राज्य के लोगों को वापस लाने में जुटी हैं.
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने केरल में फंसे अपने 22 जवानों को वापस लाने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले की जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर दी है.
-
लॉकडाउन के चलते केरल के कन्नूर में फंसे हरियाणा के सभी 22 जवानों को सरकार वापस लेकर आएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोरोना वायरस से पैदा हुई संकट की इस घड़ी में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा व सुविधा हमारा दायित्व है और हम पूरी निष्ठा के साथ इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।#IndiaFightsCorona
">लॉकडाउन के चलते केरल के कन्नूर में फंसे हरियाणा के सभी 22 जवानों को सरकार वापस लेकर आएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2020
कोरोना वायरस से पैदा हुई संकट की इस घड़ी में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा व सुविधा हमारा दायित्व है और हम पूरी निष्ठा के साथ इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।#IndiaFightsCoronaलॉकडाउन के चलते केरल के कन्नूर में फंसे हरियाणा के सभी 22 जवानों को सरकार वापस लेकर आएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 1, 2020
कोरोना वायरस से पैदा हुई संकट की इस घड़ी में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा व सुविधा हमारा दायित्व है और हम पूरी निष्ठा के साथ इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।#IndiaFightsCorona
सीएम ने ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के चलते केरल के कन्नूर में फंसे हरियाणा के सभी 22 जवानों को सरकार वापस लेकर आएगी. कोरोना वायरस से पैदा हुई संकट की इस घड़ी में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और सुविधा हमारा दायित्व है और हम पूरी निष्ठा के साथ इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: निजी स्कूल की मनमानी! फीस नहीं भरने पर छात्र को ऑनलाइन क्लास से निकाला
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, हर राज्य को बसों के जरिए अपने यहां के लोगों को वापस लाने का काम शुरू करना होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारनटीन, सैनिटाइजेशन, स्क्रीनिंग समेत हर नियम का पालन करना जरूरी होगा.