चंडीगढ़ : खेल के मैदान में हरियाणा हमेशा से देश में अव्वल रहा है. इसकी वजह भी है, क्योंकि हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए नीतियां बनाती रहती हैं. जिसकी वजह से हरियाणा खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है. फिर चाहे बात खिलाड़ियों को कैश अवार्ड देने (players cash award in Haryana) की हो या फिर नौकरियों की, हरियाणा हर तरह से खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है.
हरियाणा खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन का कहना है कि खिलाड़ियों के कैश अवार्ड देने को लेकर सरकार संजीदा है. उनके मुताबिक पिछले 1 साल में जितने भी खिलाड़ियों के पेंडिंग कैश अवार्ड थे, वह सभी दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सरकार ने 2009 के बाद तक बकाया कैश अवार्ड देने का मौका दिया है, खिलाड़ी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी नेशनल, इंटरनेशनल और मुख्य प्रतिस्पर्धा में हैं, उनको कैश अवार्ड के लिए अप्लाई करने की भी जरूरत को खत्म कर दिया गया है.
पढ़ें: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की ज्योति यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस के आधार पर उनके खेल संघों से जानकारी लेकर, सीधा कैश अवार्ड दिया जा रहा है. जैसे राज्य सरकार ने कॉमनवेल्थ नेशनल गेम्स के खिलाड़ियों को सीधे कैश अवार्ड दिया था. इसके साथ ही नेशनल खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 116 मेडल जीते हैं. जिसमें 38 गोल्ड थे. इन सभी खिलाड़ियों को भी सरकार सीधा कैश अवार्ड दे रही हैं. क्योंकि इनकी सूची भी विभाग के पास है. टीम इवेंट में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी बराबर का ही कैश अवार्ड दिया जा रहा है, जितना एक व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में किसी खिलाड़ी को दिया जाता है. (Sports Policy in Haryana)
पढ़ें: चौथी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के प्रिंस ने जीता स्वर्ण पदक
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने एक अहम फैसला लिया है, जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए एक स्पेशल चांस के तहत नेशनल खिलाड़ियों का कैश अवार्ड भी बढ़ा दिया है. पहले गोल्ड मेडल पर 5 लाख, सिल्वर मेडल पर तीन लाख और ब्रॉन्ज पर 2 लाख रुपए मिलता था. इस बार इसको बढ़ाकर 7 लाख, 5 लाख और तीन लाख कर दिया गया है. इसके साथ ही सरकार नेशनल खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी 51 हजार रुपए देगी.
पढ़ें: गुलमर्ग में होंगे खेलो इंडिया विंटर गेम्स, आइस स्केटिंग इवेंट में हरियाणा के खिलाड़ी होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि योग जैसे कुछ खेलों को कैश अवार्ड में शामिल नहीं किया जाता है, लेकिन इस बार स्पेशल चांस के तहत इनको भी कैश अवार्ड दिया जा रहा है. इन्हें भी खेल पॉलिसी के तहत अन्य खेलों के समान कैश अवार्ड दिया जा रहा है. इन सभी खिलाड़ियों को अगले 15 से 20 दिनों में इनके बैंक खातों में रुपए डाल दिए जाएंगे. हरियाणा सरकार की खेल नीति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल नर्सरियां भी चला रही है. इन खेल नर्सरी की तीन महीने की पेंडिंग राशि दे दी गई है. वहीं निजी खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों और कोच की अगस्त से अक्टूबर तक की 3 महीने के पेंडिंग पेमेंट को भी अगले 10 से 15 दिन में दे दिया जाएगा.