चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश वासियों को बढ़ी राहत देते हुए बिजली दर सस्ती करने का ऐलान किया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने (Haryana CM Manohar Lal Khattar) शनिवार को प्रदेश में बिजली की दर 37 पैसे प्रति यूनिट सस्ती (Power Tariff Reduced) करने की घोषणा की है. सरकार की ओर से ये घोषणा करते हुए कहा गया कि बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 37 पैसे प्रति यूनिट की कमी करने की घोषणा की.
सरकार की ओर से कहा गया कि विशेष रूप से महामारी के इस समय में सरकार ने अब से उपभोक्ताओं से लिए जा रहे 37 पैसे एफएसए को माफ करने का फैसला किया है. इससे राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने करीब 100 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Haryana Lockdown Extended: हरियाणा में 9 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी ये छूट
बता दें कि, इससे पहले बीते दिनों हरियाणा सरकार ने सूक्ष्म और लघु उद्योगों को सस्ती बिजली देने का फैसला लिया था. राज्य के डी श्रेणी के ब्लाक में 40 किलोवाट और सी श्रेणी के ब्लाक में 30 किलोवाट या उससे कम लोड लेने वाले छोटे उद्यमियों को बिजली सब्सिडी का लाभ मिलेगा. ऐसे तमाम उद्योगपतियों को दो रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सस्ती बिजली दी जाएगी. ऐसे उद्योगपति तब तक दो रुपये यूनिट की सब्सिडी हासिल करने के पात्र होंगे, जब तक यह उद्योग संचालित रहेंगे.