चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 33 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश (IAS HCS officers transfer in Haryana) जारी किए हैं. हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक और ड्रोन इमेजिंग एवं इनफॉरमेशन सिस्टम्स ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी एल सत्यप्रकाश को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा बिजली विभाग के सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है.
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव तथा हरियाणा बीज विकास निगम पंचकूला के प्रबंध निदेशक रमेश चंद्र बिढान को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ हरियाणा कौशल विकास मिशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव मोनिका मलिक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा अभिलेखागार विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव तथा अभिलेखागार विभाग के निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव महावीर सिंह को वित्त विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है. स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में जिला परिषद, सोनीपत और डीआरडीए, सोनीपत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरदीप सिंह को नगर निगम, फरीदाबाद का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) सत्येंद्र दुहन को जिला परिषद, फरीदाबाद और डीआरडीए, फरीदाबाद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है. जिला परिषद, फरीदाबाद और डीआरडीए, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर सिंह को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे योगेश कुमार को जिला परिषद, करनाल और डीआरडीए, करनाल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.
योजना विभाग की अतिरिक्त सचिव वंदना दिसोदिया को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जयदीप कुमार को नगर निगम, गुरुग्राम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है. अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा नीतू सिंगल को आयुष विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है. करनाल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गौरव कुमार को करनाल मंडल, करनाल के आयुक्त कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है. इनके अलावा और एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP