चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला करते हुए फसल खराब होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि को 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है (haryana crop damage compensation increase). अब 75 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराब होने पर प्रति एकड़ 15,000 रुपए मुआवजा मिलेगा. पहले ये मुआवजा 12,000 रुपए प्रति एकड़ था.
10,000 रुपए की मुआवजा राशि को भी बढ़ाकर 12,500 रुपए कर दिया गया है तथा इससे नीचे के सभी स्लैब में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. ये जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 75 फीसदी से 100 फीसदी फसल खराब होने पर दी जाने वाली 12 हजार रुपए की मुआवजा राशि को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ कर दिया है.
ये भी पढ़ें- खाद की कमी पर बोले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, 'हरियाणा में पहली बार नहीं बनी ऐसी स्थिति'
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार देश भर में सबसे ज्यादा फसल मुआवजा दे रही है. फिर भी कुछ वर्षों से बढ़ोतरी नहीं हुई थी, इसलिए इसमें बढ़ोतरी की गई है. मुख्यमंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल बीमा जरूर करवाएं. उन्होंने कहा कि सरकार ने दो दिन पहले ही घोषणा की है कि 2 एकड़ भूमि के किसान को फसल बीमा प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा. वहीं 2 से 5 एकड़ भूमि के किसान का आधा प्रीमियम सरकार तो आधा प्रीमियम किसान को भरना होगा. 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान को खुद फसल बीमा करवाना होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat