चंडीगढ़: हरियाणा में किसान आंदोलन के मद्देनजर चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीजीपी मनोज यादव ने चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को कानून व्यवस्था संभालने का जिम्मा सौंपा हैं. ये अफसर किसान आंदोलन के दौरान अलग-अलग जिलों में जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लेंगे.
कौन कहां की संभालेगा जिम्मेदारी?
- आलोक कुमार फरीदाबाद, पलवल और नूंह
- एएस चावला को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद
- नवदीप सिंह विर्क को अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल
- कलारामचंद्रन को यमुनानगर, करनाल और हांसी की जिम्मेदारी
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि पंजाब से आने वाले किसानों को रोका जा रहा है. हम सरकार से किसानों को दिल्ली पहुंचने की अनुमति देने की अपील करते हैं. अगर सरकार 19 दिसंबर से पहले हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हम उसी दिन गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस से उपवास शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें- '48 घंटे के अंदर किसानों और सरकार के बीच जल्द होगी 7वें दौर की बातचीत'
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी रहा. किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की कोशिश की तो हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरा. लिहाजा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.