चंडीगढ़: हरियाणा में लंबे वक्त से गेस्ट टीचर (Haryana Guest Teacher) और सरकार के बीच गतिरोध चल रहा था. सरकार के साथ कई बार उनकी बातचीत भी हो चुकी थी. गेस्ट टीचर अपना मेहनताना बढ़ाने समेत कई तरह की मांग कर रहे थी. इसी को देखते हुए सरकार ने नये साल पर उन्हें तोहफा देते हुए उनका मेहनताना 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है.
इससे पहले इसी साल के शुरुआत में सरकार गेस्ट टीचर को ईपीएफ या फिर एमपीएस सुविधा देने पर राजी हो गई थी. इसके अलावा पहले सिक लीव महिलाओं को 20 और पुरुषों को 15 दी जाती थी जो कि अब 20- 20 कर दी गई. 10 ईएल भी प्रदान कर दी गई है. साथ ही एक हजार मेडिकल भत्ता प्रदान करने पर भी सहमति बनी.
इसके अलावा मिसकैरिज लीव और पैटरनिटी लीव के साथ मैटरनिटी लीव प्रदान करने पर भी सरकार राजी हो गई थी. वहीं जो टीचर अपनी इच्छा से मोरनी या मेवात में नौकरी करने जाना चाहता है उसको दस हजार रूपए अतिरिक्त देने का फैसला भी सरकार ने किया था. इन सबके बीच सरकार ने अब गेस्ट टीचर के मेहनताने में 4% की बढ़ोतरी (Haryana guest teacher Salary Increased) करने का फैसला किया है. यह आदेश 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे.
ये भी पढ़ें- सरकार और गेस्ट टीचर्स के बीच जारी गतिरोध जल्द हो सकता है खत्म, सोमवार को हुई बैठक रही सकारात्मक