ETV Bharat / state

बच्चों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता - haryana covid 19 competition

हरियाणा में राज्य सरकार के संरक्षण में रह रहे बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. ऑनलाइन प्रतियोगिता के जरिए बच्चों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया.

hr_cha_02_safe_rahona_fight_karona_contest_pic_7203394
hr_cha_02_safe_rahona_fight_karona_contest_pic_7203394q
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से राज्य के 82 बाल संरक्षण संस्थानों में रह रहे 2,375 बच्चों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की तरफ से बाल संरक्षण संस्थानों में रह रहे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कहा कि इस महामारी से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला बाल संरक्षण अधिकारी और काउंसलर की एक टीम के द्वारा प्रत्येक बाल संरक्षण संस्थान का साप्ताहिक निरीक्षण किया जा रहा है.

इस आयोजन में बच्चों को तीन श्रेणियों में बांटा गया, जिसके अंतर्गत 6 से 10 वर्ष 11 से 15 वर्ष और 16 से 18 वर्ष की श्रेणी में बच्चों ने पेंटिंग स्लोगन, कविता व निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

प्रथम चरण में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में लगभग 88 बच्चे विजेता रहे. उपनिदेशक की अध्यक्षता में गठित कमेटी की तरफ से जिला स्तर पर विजेता रहे 88 बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग लिखे गए स्लोगन कविताएं व निबंधों को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन मंगवा कर राज्य स्तर पर सभी तीनों श्रेणियों में 48 विजेताओं का चयन किया गया.

प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर विजेता रहे सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और प्रत्येक श्रेणी व प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के साथ संतावना पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5000, 2000, 1100 और 500 रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा जिला स्तर पर विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से राज्य के 82 बाल संरक्षण संस्थानों में रह रहे 2,375 बच्चों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की तरफ से बाल संरक्षण संस्थानों में रह रहे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कहा कि इस महामारी से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला बाल संरक्षण अधिकारी और काउंसलर की एक टीम के द्वारा प्रत्येक बाल संरक्षण संस्थान का साप्ताहिक निरीक्षण किया जा रहा है.

इस आयोजन में बच्चों को तीन श्रेणियों में बांटा गया, जिसके अंतर्गत 6 से 10 वर्ष 11 से 15 वर्ष और 16 से 18 वर्ष की श्रेणी में बच्चों ने पेंटिंग स्लोगन, कविता व निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

प्रथम चरण में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में लगभग 88 बच्चे विजेता रहे. उपनिदेशक की अध्यक्षता में गठित कमेटी की तरफ से जिला स्तर पर विजेता रहे 88 बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग लिखे गए स्लोगन कविताएं व निबंधों को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन मंगवा कर राज्य स्तर पर सभी तीनों श्रेणियों में 48 विजेताओं का चयन किया गया.

प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर विजेता रहे सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और प्रत्येक श्रेणी व प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के साथ संतावना पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5000, 2000, 1100 और 500 रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा जिला स्तर पर विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.