चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने चार जिलों में खराब गेहूं (wheat defect case) के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल (wheat defect in kaithal) और फतेहाबाद में (defect wheat in Fatehabad) पड़े क्षतिग्रस्त गेहूं के संबंध में सरकार ने मामले को संज्ञान लिया है. मुख्य सचिव ने इन जिलों के प्रशासनिक सचिव, सह जिला इंचार्ज को एक माह में रिपोर्ट देने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. बता दें कि इससे पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (deputy chief minister dushyant chautala) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जांच कराने की बात कही थी.
बता दें कि हरियाणा में एफसीआई के गोदाम में गेहूं खराब होने के मामले (wheat spoiled case in haryana) को लेकर हरियाणा सरकार पर लगातार विपक्ष निशाना साधता आ रहा है. बताया जा रहा है कि इन गोदामों में करीब 44,800 मीट्रिक टन गेंहू सड़ा है. हालांकि जब खबर मीडिया में आई तो सरकार की तरफ से इस मामले की प्राथमिक स्तर पर जांच की गई.
जिसमें एफसीआई को इस मामले में जिम्मेदार ठहराया गया. जबकि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को इस मामले में क्लीन चिट दी गई. इस जांच को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जोकि विभाग के मंत्री भी हैं खुद संतुष्ट नजर नहीं आए. इसलिए उन्होंने प्रेस वार्ता कर जांच कराने (wheat defect case in haryana) की बात कही थी.