चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से जिला राजस्व अधिकारी/तहसीलदार से पदोन्नत हुए 22 नवनियुक्त एचसीएस अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. अमरिंदर सिंह को
करनाल का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है. राजेश पुनिया को लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है. धीरज चहल को हरियाणा रोडवेज, चंडीगढ़ का महाप्रबंधक लगाया गया है और इसके अलावा उन्हें हरियाणा निगरानी एवं समन्वय विभाग-2 के उप सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
राजेंद्र कुमार को जींद सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है. मानव मलिक को रोहतक सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है. संजय बिश्नोई को फतेहाबाद का उप मंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. प्रवीन कुमार को स्वास्थ्य सेवाएं का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है. डॉ. नरेश कुमार को पलवल सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है. दिलबाग सिंह को पंचकूला नगर निगम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र
ब्रह्म प्रकाश को प्राथमिक शिक्षा का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का उप सचिव लगाया गया है. हितेंद्र कुमार को उच्चतर शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव लगाया गया है. सुभाष चंद्र को गोहाना सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है. कुलबीर सिंह ढाका को जिला परिषद गुरुग्राम और डीआरडीए, गुरुग्राम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.
मीतू धनखड़ को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, गुरुग्राम का जोनल एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया है. अनिल कुमार दून को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का उप सचिव लगाया गया है. जगदीश चंद्र को यमुनानगर नगर निगम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है. नवदीप सिंह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक का संपदा अधिकारी लगाया गया है.
इन एचसीएस में दर्शन कुमार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का उप सचिव लगाया गया है. संजीव कुमार को बावल का उप मंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. दिनेश को हैफेड चीनी मिल, असंध का महाप्रबंधक लगाया गया है. राजेश कुमार को बरवाला का उप मंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.