चंडीगढ़: कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हरियाणा को शनिवार को अच्छी खबर मिली. हरियाणा को 18+ के वैक्सीनेशन के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली आपूर्ति मिल गई. हरियाणा को कुल 66 लाख वैक्सीन आवंटित की गई हैं. ये वैक्सीन अलग-अलग फेज में मिलेंगी. पहले चरण की वैक्सीन अलग-अलग जिलों में भेज दी गई है. ऐसे में हरियाणा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अगला चरण जल्द शुरू हो जाएगा.
हरियाणा में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कोविड वैक्सीन की 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 50 लाख टीके 1 महीने के लिए पर्याप्त हैं. अभी 1 लाख टीके प्रतिदिन लगाने की क्षमता है. नए पंजीकरण के हिसाब से इसे डेढ़-दो लाख तक बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है प्रक्रिया
प्रदेश में 1366 वैक्सीन सेंटर्स
प्रदेश में 1366 वैक्सीन सेंटर में से 1210 सरकारी और 156 प्राइवेट केंद्र हैं. जहां वैक्सीन लगवाई जा सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से आने वाले समय मे इनकी संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना था. इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 2 लाख थी, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे.