ETV Bharat / state

हरियाणा में बाढ़ से कुल 47 लोगों की मौत, अभी तक 40 को मिली आर्थिक मदद, जानिए किसानों को कब तक मिलेगा पैसा - बाढ़ पर दुष्यंत चौटाला का बयान

Haryana Flood Update: हरियाणा में बाढ़ से 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 40 पीड़ित परिवारों को मुआवजे की रकम दी जा चुकी है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में बाढ़ को लेकर होने वाले नुकसान और पीड़ित किसानों के मुआवजे को लेकर भी जानकारी दी.

Dushyant Chautala Statement on Flood
Dushyant Chautala Statement on Flood
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 7:56 PM IST

हरियाणा में बाढ़ से कुल 47 लोगों की मौत, अभी तक 40 को मिली आर्थिक मदद

चंडीगढ़: हरियाणा में करीब 1500 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के चलते प्रदेश में कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 475 मकान नष्ट हुए हैं. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बाढ़ के बाद पैदा हुए हालात की जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही बाढ़ मृतकों के परिवारों और प्रभावित किसानों को मुआवजे की राशि उनके खाते में भेज देगी.

ये भी पढ़ें- पोर्टल के बहाने मुआवजा देने में देरी कर रही सरकार, बाढ़ पीड़ितों को तुरंत मिले राहत- भूपेंद्र हुड्डा

4 लाख एकड़ से ज्यादा की फसल बर्बाद- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि हरियाणा में बाढ़ से 47 लोगो की जान गई है. जिनमें से 40 परिवारों को 1 करोड़ 7 लाख रुपया ट्रांसफर किया जा चुका है. 7 लोगो को भी जल्द ही मुहावजा दे दिया जायेगा. इसके अलावा बाढ़ से 4 लाख 8 हजार एकड़ के आसपास फसल बर्बाद हुई है. उन्होंने कहा कि 18 अगस्त तक क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला है, किसान अपने नुकसान का डाटा अपलोड कर सकत हैं. 7 सितंबर से पहले किसान के खाते में उसकी क्षति का पैसा पहुंचाने का काम किया जाएगा.

किसानों को भी मिलेगा सिल्ट का पैसा- डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां पर पटवारी की कमी है, वहां पर क्षतिपूर्ति सहायक लगाकर डीसी को आदेश दिए जा चुके हैं. क्षतिपूर्ति सहायक की तर्ज पर गिरदावरी सहायक तैनात किये जायेंगे जो नॉन-फ्लडेड एरिया में गिरदावरी करेंगे. यमुना के साथ लगते 6 जिलो में कटाव हुआ है, सिल्ट को हटाने के लिए योजना तैयार की गई है. जहां-जहां सिल्ट आया है, वहां पर डी-सिल्टिंग के माध्यम से एक गड्ढे में सिल्ट को इकठा किया जाएगा. डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, जो सिल्ट एक जगह इकठा हुआ है, उसकी बोली लगेगी और उसे बेचा जाएगा. इसका एक 1 तिहाई पैसा किसान और 2 तिहाई सरकार के खाते में जाएगा.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में कमजोर हुआ मानसून!, इस दिन से फिर होगी भारी बारिश

बाढ़ से 475 मकान हुए नष्ट- डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते करीब 1500 गांवों में पानी घुसा है. 475 मकान नष्ट हुए हैं, जिसमें से 108 को मुहावजा दिया जा चुका है. अन्य लोगों को भी जल्द ही दिया जाएगा. करीब 500 किलोमीटर से ऊपर हमारी सड़कें भी जलभराव से प्रभावित हुई हैं. 338 करोड़ राशि से सड़कें ठीक करवाई जाएंगी. 20 लाख तक के माइनर रिपेयर एसडीओ स्तर के अधिकारी करेंगे. 20 लाख से 1 करोड़ तक के लिए ज्वाइंट टेंडर्स करे जाएंगे. 1 करोड़ से अधिक की लागत की सड़कें हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल के माध्यम से ठीक किया जायेगा

50 हजार क्यूसिक पानी आया- डिप्टी सीएम ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में 24 हजार क्यूसिक पानी आया था, जिससे 17 हजार आबादी प्रभावित हुई थी. इस बार 50 हजार क्यूसिक पानी आया, फिर भी हमने बड़े स्तर पर राहत के कार्य किये. हमे केंद्र से अतिरिक्त फंड लेने की जरूरत नहीं है, हम खुद सक्षम हैं. 1 हजार 100 करोड़ रुपया फ्लड कंट्रोल में लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- Flood In Sirsa: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, भूपेंद्र हुड्डा पर किया पलवटार

हरियाणा में बाढ़ से कुल 47 लोगों की मौत, अभी तक 40 को मिली आर्थिक मदद

चंडीगढ़: हरियाणा में करीब 1500 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के चलते प्रदेश में कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 475 मकान नष्ट हुए हैं. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बाढ़ के बाद पैदा हुए हालात की जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही बाढ़ मृतकों के परिवारों और प्रभावित किसानों को मुआवजे की राशि उनके खाते में भेज देगी.

ये भी पढ़ें- पोर्टल के बहाने मुआवजा देने में देरी कर रही सरकार, बाढ़ पीड़ितों को तुरंत मिले राहत- भूपेंद्र हुड्डा

4 लाख एकड़ से ज्यादा की फसल बर्बाद- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि हरियाणा में बाढ़ से 47 लोगो की जान गई है. जिनमें से 40 परिवारों को 1 करोड़ 7 लाख रुपया ट्रांसफर किया जा चुका है. 7 लोगो को भी जल्द ही मुहावजा दे दिया जायेगा. इसके अलावा बाढ़ से 4 लाख 8 हजार एकड़ के आसपास फसल बर्बाद हुई है. उन्होंने कहा कि 18 अगस्त तक क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला है, किसान अपने नुकसान का डाटा अपलोड कर सकत हैं. 7 सितंबर से पहले किसान के खाते में उसकी क्षति का पैसा पहुंचाने का काम किया जाएगा.

किसानों को भी मिलेगा सिल्ट का पैसा- डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां पर पटवारी की कमी है, वहां पर क्षतिपूर्ति सहायक लगाकर डीसी को आदेश दिए जा चुके हैं. क्षतिपूर्ति सहायक की तर्ज पर गिरदावरी सहायक तैनात किये जायेंगे जो नॉन-फ्लडेड एरिया में गिरदावरी करेंगे. यमुना के साथ लगते 6 जिलो में कटाव हुआ है, सिल्ट को हटाने के लिए योजना तैयार की गई है. जहां-जहां सिल्ट आया है, वहां पर डी-सिल्टिंग के माध्यम से एक गड्ढे में सिल्ट को इकठा किया जाएगा. डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, जो सिल्ट एक जगह इकठा हुआ है, उसकी बोली लगेगी और उसे बेचा जाएगा. इसका एक 1 तिहाई पैसा किसान और 2 तिहाई सरकार के खाते में जाएगा.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में कमजोर हुआ मानसून!, इस दिन से फिर होगी भारी बारिश

बाढ़ से 475 मकान हुए नष्ट- डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते करीब 1500 गांवों में पानी घुसा है. 475 मकान नष्ट हुए हैं, जिसमें से 108 को मुहावजा दिया जा चुका है. अन्य लोगों को भी जल्द ही दिया जाएगा. करीब 500 किलोमीटर से ऊपर हमारी सड़कें भी जलभराव से प्रभावित हुई हैं. 338 करोड़ राशि से सड़कें ठीक करवाई जाएंगी. 20 लाख तक के माइनर रिपेयर एसडीओ स्तर के अधिकारी करेंगे. 20 लाख से 1 करोड़ तक के लिए ज्वाइंट टेंडर्स करे जाएंगे. 1 करोड़ से अधिक की लागत की सड़कें हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल के माध्यम से ठीक किया जायेगा

50 हजार क्यूसिक पानी आया- डिप्टी सीएम ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में 24 हजार क्यूसिक पानी आया था, जिससे 17 हजार आबादी प्रभावित हुई थी. इस बार 50 हजार क्यूसिक पानी आया, फिर भी हमने बड़े स्तर पर राहत के कार्य किये. हमे केंद्र से अतिरिक्त फंड लेने की जरूरत नहीं है, हम खुद सक्षम हैं. 1 हजार 100 करोड़ रुपया फ्लड कंट्रोल में लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- Flood In Sirsa: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, भूपेंद्र हुड्डा पर किया पलवटार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.