चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने किसानों (haryana farmers big relief) को बड़ी राहत दी है. दरअसल, सरकार की ओर से धान बिजाई करने के लिए किसानों को 2 घंटे अतिरिक्त बिजली (two hours extra electricity supply) देने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दी है.
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि मानसून में आ रही देरी की वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने किसानों को 2 घंटे अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. पहले किसानों को 8 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही थी जो कि अब बढ़ाकर 10 घंटे कर दी गई है.
ये भी पढ़िए: किसान भाई खरीफ की फसलों का ऐसे रखें ध्यान, हरियाणा में 48 घंटे बाद दस्तक देने वाला है मानसून
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये अतिरिक्त 2 घंटे की बिजली मानसून आने तक जारी रहेगी. मानसून आने के बाद इन 2 घंटों की जो वृद्धि की गई है उसे कम कर दिया जाएगा. रणजीत चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों को एक नई नीति के तहत ट्यूबवेल कनेक्शन दे रहे है. 100 फीट से नीचे ड्रिप सिस्टम के साथ कनेक्शन दिए जाएंगे.
ये भी पढ़िए: मछली पालन में सिर्फ 500 रुपये निवेश किए और हरियाणा का ये किसान बन गया लखपति, जानें कैसे
बिजली मंत्री के मुताबिक प्रदेश में बिजली व्यवस्था पर्याप्त है. 7 जुलाई को रिकॉर्ड 12 हजार 125 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि हरियाणा में पावरकट की दिक्कत नहीं है. मेंटेनेंस के चलते कुछ समय के लिए बिजली बाधित हो सकती है, लेकिन ये कोई बड़ी बात नही है.