ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: कहीं बरसी गोलियां, कहीं चली लाठियां, 68.30 फीसदी हुआ मतदान

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान कोई कैजुअल्टी नहीं हुई. अग्रवाल ने बताया कि मतदान के लिए सवा लाख कर्मचारी और 75 हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

कहीं बरसी गोलियां कहीं चली लाठियां, पुलिस ने दर्ज की 13 FIR
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 10:37 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस बार हरियाणा में लगभग 68.30 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि पिछली बार प्रदेश में 76.13 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान खत्म होने के बाद हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल और एडीजीपी लॉ एंड नवदीप सिंह विर्क ने प्रेस वार्ता की.

सवा लाख कर्मचारियों और 75 हजार पुलिस कर्मियों ने संभाली कमान
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान कोई कोई कैजुअल्टी नहीं हुई. अग्रवाल ने बताया कि मतदान के लिए सवा लाख कर्मचारी और 75 हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

'दोबारा मतदान की कोई शिकायत नहीं'
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अभी किसी जिले के ऑब्जर्वर या रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से पुन: मतदान की सिफारिश नहीं मिली है. अगर ऐसी कोई सिफारिश आती है तो उसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और चुनाव आयोग ही इस पर फैसला लेगा.

हरियाणा चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा में घटा मतदान प्रतिशत
इस दौरान अनुराग अग्रवाल ने पिछली बार की तुलना में घटे मतदान प्रतिशत पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए थे. साथ ही तरह-तरह के अभियान चलाकर भी लोगों को जागरुक किया गया. बावजूद इसके पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत कम ही दर्ज किया गया.

ये भी पढेंः- छिटपुट हिंसा के बीच हरियाणा में समाप्त हुआ मतदान, करीब 65 फीसदी हुई वोटिंग

हरियाणा में चुनाव के दौरान 13 एफआईआर दर्ज
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान 13 एफआईआर दर्ज की गई. जिसमें 7 नूंह, 2 रोहतक और बाकी नारनौल में दर्ज की गई हैं. उन्होंने बताया कि 2014 विधानसभा चुनाव में कुल 34 एफआईआर दर्ज की गई थी.

नूंह में हुई झड़प में 7 लोग घायल
नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि नूंह जिले में 7 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. वहीं बड़ा हादसा जिले के चिल्ला और मलक्का गांव में हुआ है. जहां 7 लोग घायल हुए हैं. हादसे का कारण चुनावी रंजिश बताई गई है. वहीं कैथल में शाम को 6 बजे आईटीआई में बने पोलिंग स्टेशन पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस बार हरियाणा में लगभग 68.30 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि पिछली बार प्रदेश में 76.13 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान खत्म होने के बाद हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल और एडीजीपी लॉ एंड नवदीप सिंह विर्क ने प्रेस वार्ता की.

सवा लाख कर्मचारियों और 75 हजार पुलिस कर्मियों ने संभाली कमान
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान कोई कोई कैजुअल्टी नहीं हुई. अग्रवाल ने बताया कि मतदान के लिए सवा लाख कर्मचारी और 75 हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

'दोबारा मतदान की कोई शिकायत नहीं'
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अभी किसी जिले के ऑब्जर्वर या रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से पुन: मतदान की सिफारिश नहीं मिली है. अगर ऐसी कोई सिफारिश आती है तो उसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और चुनाव आयोग ही इस पर फैसला लेगा.

हरियाणा चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा में घटा मतदान प्रतिशत
इस दौरान अनुराग अग्रवाल ने पिछली बार की तुलना में घटे मतदान प्रतिशत पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए थे. साथ ही तरह-तरह के अभियान चलाकर भी लोगों को जागरुक किया गया. बावजूद इसके पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत कम ही दर्ज किया गया.

ये भी पढेंः- छिटपुट हिंसा के बीच हरियाणा में समाप्त हुआ मतदान, करीब 65 फीसदी हुई वोटिंग

हरियाणा में चुनाव के दौरान 13 एफआईआर दर्ज
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान 13 एफआईआर दर्ज की गई. जिसमें 7 नूंह, 2 रोहतक और बाकी नारनौल में दर्ज की गई हैं. उन्होंने बताया कि 2014 विधानसभा चुनाव में कुल 34 एफआईआर दर्ज की गई थी.

नूंह में हुई झड़प में 7 लोग घायल
नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि नूंह जिले में 7 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. वहीं बड़ा हादसा जिले के चिल्ला और मलक्का गांव में हुआ है. जहां 7 लोग घायल हुए हैं. हादसे का कारण चुनावी रंजिश बताई गई है. वहीं कैथल में शाम को 6 बजे आईटीआई में बने पोलिंग स्टेशन पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

Intro:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान का काम पूरा हो गया है। अब तक मिली सूचना के अनुसार हरियाणा में करीबन 64 फ़ीसदी मतदान हुआ।हालांकि अंतिम आंकड़े अभी आने बाकी है। पिछले साल 72.13 फ़ीसदी मतदान हुआ था। 


चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण हुआ। इस दौरान कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षको, रिटर्निग अधिकारियों और चुनाव से जुड़े कर्मचारियों और सुरक्षाबलों को बधाई भी दी।


निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस बार भारतीय चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर कई पहल की थी। करनाल में 5 मतदाता केंद्रों पर मूक और बधिर बच्चों को वोट डालने से पहले साइन भाषा में पूरी प्रक्रिया वीडियो दिखाई गई। इसके बाद उन्हें मतदान केंद्र में ले जाया गया।जहां उन्होंने अपना  वोट डाला। इसके अलावा चुनाव आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को भी पूरी सहायता प्रदान की।


 अनुराग ने बताया कि रविवार की सुबह जब सभी पोलिंग टीम अपने मतदाता केंद्र के लिए निकली तो  उन्होंने एक एसएमएस कर चंडीगढ़ सूचनाभेजो। इसके बाद जब वो पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो फिर एक मैसेज किया जिससे उनके पहुंचने जानकारी मिल गई।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अभी तक किसी भी जिले में ऑब्ज़र्वर या रिटर्निंग ऑफिसर से पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई सिफारिश मिलती है। तो उसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और चुनाव आयोग ही इस पर फैसला लेग।


इस दौरान अनुराग अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए थे।  लेकिन इसके बावजूद मतदान नहीं बदला एक अफसोस की बात है



वही प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा मतदान के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिससे मतदान प्रभावित हुआ हो। इस दौरान कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें 7 नूह,2 रोहतक और बाकी नारनौल में लिखी गई है। जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में 34 एफ आई आर दर्ज हुई थी।


नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि नूह ज़िले 7 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बड़ा हादसा जिले के चिल्ला और मलक्का का गांव में हुआ है। जहां 7 लोग घायल हुए हैं। हादसे का कारण चुनावी रंजिश बताई गई है। वही कैथल में शाम को 6:00 बजे आईटीआई में बने पोलिंग स्टेशन पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। मतदान खत्म होने के बाद भारी संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए थे। जिन्हें दूर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया था। इसके अलावा हरियाणा के दो जगह में फायरिंग की भी सूचना है। नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि जिला स्तर पर पुलिस विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया था। जिसमें कई सोर्स से सूचना एकत्रित की जा रही थी और हर घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची थी।Body:चंडीगढ़, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान का काम पूरा हो गया है। अब तक मिली सूचना के अनुसार हरियाणा में करीबन 64 फ़ीसदी मतदान हुआ।हालांकि अंतिम आंकड़े अभी आने बाकी है। पिछले साल 72.13 फ़ीसदी मतदान हुआ था। 


चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण हुआ। इस दौरान कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षको, रिटर्निग अधिकारियों और चुनाव से जुड़े कर्मचारियों और सुरक्षाबलों को बधाई भी दी।


निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस बार भारतीय चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर कई पहल की थी। करनाल में 5 मतदाता केंद्रों पर मूक और बधिर बच्चों को वोट डालने से पहले साइन भाषा में पूरी प्रक्रिया वीडियो दिखाई गई। इसके बाद उन्हें मतदान केंद्र में ले जाया गया।जहां उन्होंने अपना  वोट डाला। इसके अलावा चुनाव आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को भी पूरी सहायता प्रदान की।


 अनुराग ने बताया कि रविवार की सुबह जब सभी पोलिंग टीम अपने मतदाता केंद्र के लिए निकली तो  उन्होंने एक एसएमएस कर चंडीगढ़ सूचनाभेजो। इसके बाद जब वो पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो फिर एक मैसेज किया जिससे उनके पहुंचने जानकारी मिल गई।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अभी तक किसी भी जिले में ऑब्ज़र्वर या रिटर्निंग ऑफिसर से पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई सिफारिश मिलती है। तो उसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और चुनाव आयोग ही इस पर फैसला लेग।


इस दौरान अनुराग अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए थे।  लेकिन इसके बावजूद मतदान नहीं बदला एक अफसोस की बात है



वही प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा मतदान के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिससे मतदान प्रभावित हुआ हो। इस दौरान कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें 7 नूह,2 रोहतक और बाकी नारनौल में लिखी गई है। जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में 34 एफ आई आर दर्ज हुई थी।


नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि नूह ज़िले 7 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बड़ा हादसा जिले के चिल्ला और मलक्का का गांव में हुआ है। जहां 7 लोग घायल हुए हैं। हादसे का कारण चुनावी रंजिश बताई गई है। वही कैथल में शाम को 6:00 बजे आईटीआई में बने पोलिंग स्टेशन पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। मतदान खत्म होने के बाद भारी संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए थे। जिन्हें दूर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया था। इसके अलावा हरियाणा के दो जगह में फायरिंग की भी सूचना है। नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि जिला स्तर पर पुलिस विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया था। जिसमें कई सोर्स से सूचना एकत्रित की जा रही थी और हर घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची थी।Conclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.