चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबों का मामला सामने आ रहा है. हरियाणा के कई जिलों से इसकी शिकायतें सामने आई थीं. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबों को लेकर बेहद सख्त हैं. उन्होंने इस मामले पर कहा कि हमें अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है. अगर इस संबंध में शिकायत आती है तो जिम्मेदार लोगों पर शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए कदम- शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने पहले ही नियम बना रखा है कि 3 साल तक कोई भी स्कूल अपनी ड्रेस को बदल नहीं सकता. इसके साथ ही फीस बढ़ाने के संबंध में भी आदेश साफ है कि 10 फीसद से ज्यादा कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता. बावजूद इसके कुछ स्कूल नियमों की अनदेखी करते हैं. वो अभिभावकों का शोषण करते हैं. इस बारे में जैसे ही शिक्षा विभाग को कोई शिकायत मिलेगी तो जिला शिक्षा अधिकारी उस स्कूल पर कार्रवाई करेंगे. अभी तक जो भी शिकायतें मिली हैं उन्हें मार्क करके अधिकारियों को भेज दी गई है.
शिक्षा विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि मई महीने में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की ड्राइव को शुरू कर दिया जाए. इसके लिए शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बार हम जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का भी इसमें सहयोग लेंगे ताकि अच्छे तरीके से रेशनलाइजेशन हो सके. गौरतलब है कि हरियाणा में अध्यापकों का ट्रांसफर उनकी पसंसदीदा विकल्पों को देखते हुए ऑनलाइन किया जाता है.
चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन रहेगा या नहीं- इस मामले पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारा जो गठबंधन है वो सरकार के लिए है. क्योंकि 2019 के चुनाव में हमारे पास बहुमत नहीं था और उनके पास भी पूरा नंबर नहीं था. इसलिए हमने सरकार बनाने के लिए ये गठबंधन किया. हमारे और जेजेपी के ज्यादातर वादे एक जैसे थे. हम आने वाला चुनाव कैसे लड़ेंगे इसका फैसला हाईकमान को करना है. फिलहाल अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
2024 में किस पार्टी से टक्कर- इस मामले पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज की तारीख में हरियाणा में बीजेपी को किसी पार्टी से डर नहीं है. अगर चुनौती की बात करें तो मैदान में केवल कांग्रेस ही दिखाई देती है. आने वाले समय में हो सकता है कुछ परिवर्तन हो लेकिन अभी कोई पार्टी टक्कर में नहीं दिखाई देती. शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि जनता बीजेपी सरकार के अच्छे कामों पर एक बार फिर वोट देगी और सत्ता में वापस लायेगी.
ये भी पढ़ें- कंवरपाल गुर्जर ने HDFC बैंक का MoU किया साइन, अब कर्मचारी खुद ले सकेंगे अपना वेतन