चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर निर्णय ले लिया है. सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते फैसला लिया है कि पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए फिलहाल ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई जाएगी,
जनवरी से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों का मासिक मूल्यांकन टेस्ट अवसर (AVSAR) एप्प के माध्यम से लिया जाएगा. इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ठंड के मौसम को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखे जाने का निर्णय लिया गया है, वहीं नौवीं से बारहवीं तक कि कक्षाएं पहले से ही प्रारम्भ हैं.
शिक्षा विभाग की तरफ से AVSAR एप्प पर प्रत्येक विद्यार्थी को रजिस्टर करने और इनका नियमित उपयोग करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं. सभी अध्यापकों को प्रतिदिन विद्यालय आकर विद्यार्थियों को अब तक कराए गए पाठ्यक्रम के आधार पर मूल्यांकन का काम और स्किल पासबुक को अपडेट करने का निर्देश भी दिया गया है.
AVSAR एप्प के सन्दर्भ में समुचित कार्यवाही न होने पर संबंधित कक्षा प्रभारी अध्यापक/ विषय अध्यापक और स्कूल के मुखिया संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे. सभी विद्यार्थी AVSAR एप्प पर परीक्षा में भाग लें, ये सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़िए: जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं : शिक्षा मंत्री
सरकार की तरफ से जारी आदेशों के तहत अब सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी स्टाफ को उपस्तिथ रहना होगा. सभी स्टाफ के सदस्यों को सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल में रहना अनिवार्य किया गया है.