चंडीगढ़: अब 112 डायल (haryana dial 112) करते ही 20 मिनट के अंदर हरियाणा पुलिस आप तक पहुंच जाएगी. हरियाणा पुलिस की ये महत्वकांक्षी योजना (इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम) 12 जुलाई को शुरू होने जा रही है. जिसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यंमत्री मनोहर लाल पंचकूला से करेंगे. इसकी जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दी है.
डायस 112 की जानकारी देते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने पुलिस की महत्वाकांक्षी योजना डायल 112 बनाई है. 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे सीएम पंचकूला में इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं. हमने लगभग 600 गाड़ियां तैयार की हैं, जो वायरलेस से फिटेड हैं, जिसमें जीपीएस सिस्टम है. हमने उनमें सारी सुविधा प्रदान की है जो कॉल सेंटर से जुड़ी हैं
ये भी पढ़िए: डायल 112 का हुआ ट्रायल-रन, पहले ही दिन मिलीं 11,640 कॉल
गृहमंत्री अनिल विज पहले भी ये दावा कर चुके हैं कि डायल 112 योजना हरियाणा पुलिस के कार्यशैली में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है. डायल 112 सेवा शुरू करने का मकसद लोगों को जल्द से जल्द पुलिस सहायता उपलब्ध करवाना है.
20 मिनट में शिकायतकर्ता तक पहुंचेगी पुलिस!
इस योजना पर करीबन 300 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. हेल्पलाइन का मुख्यालय पंचकूला में बनाया गया है. जहां पर 4 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, हरियाणवी और पंजाबी) समझने वाले लोगों को नियुक्त किया जाएगा. ये कर्मचारी प्रदेश भर से आने वाले फोन कॉल को सुनकर आगे रिस्पांस टीम तक अपने संदेश भेजेंगे, जो कि शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगे.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद पुलिस के 5 मजेदार ट्वीट, जिन्हें पढ़कर हंसी रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
फोन कॉल डाटा रहेगा सुरक्षित
हरियाणा पुलिस को हाई-टेक करने की इस मुहिम में डाटा सुरक्षित रखने की भी पूरी व्यवस्था की गई है. इस पूरे घटनाक्रम का बैक-अप डीजीपी कार्यालय के साथ ही सी-डेक हैदराबाद में भी डाटा सुरक्षित रखा जाएगा. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सूबे के प्रत्येक थाने में 2-2 वाहन दिए जाएंगे.