ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का निर्देश: किसानों के मुआवजे के लिए गिरदावरी का काम जल्द पूरा करें अधिकारी

हरियाणा में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा देने के लिए सरकार की ओर से अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरदवारी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इसी कड़ी में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जल्द से जल्द गिरदावरी का काम पूरा करने के निर्देश दिए. (Dushyant Chautala held meeting with DC)

Dushyant Chautala held meeting with DC
उपायुक्तों के साथ हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बैठक.
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 8:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रबी फसल खरीद और खराब फसलों की गिरदावरी को लेकर प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ आज बैठक की. डिप्टी ने उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की मंडियों में रबी फसल लेकर आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और मंडियों से फसल खरीद के अलाव उठान कार्य को भी और तेज किया जाए. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की पेमेंट उनके बैंक अकाउंट में तय समय में डाली जाए.

बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी का कार्य क्षतिपूर्ति सहायकों के सहयोग से जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि संबंधित उपायुक्त अपने जिलों में खराब हुई फसल को वेरीफाई करके सारा डाटा ऑनलाइन फीड कर जल्द से मुख्यालय पर भेजें, ताकि किसान को उनकी खराब फसलों का मुआवजा समय पर मिल जाए.

Dushyant Chautala held meeting with officials
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मई तक किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना देरी किए किसानों को राहत देना चाहती है, इसी के चलते फसलों को हुए नुकसान का आकलन जल्द से जल्द करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है और जल्द किसानों के नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने फसल खरीद को लेकर कहा कि प्रदेश के सभी उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं कि अगर किसी भी जिले की अनाज मंडी में कोई भी समस्या आ रही है तो उसकी भी जानकारी दें. इस विशेष बैठक में डिप्टी सीएम ने उपायुक्तों से हर जिले की रबी फसल खरीद का ब्यौरा मांगा.

ये भी पढ़ें: किसानों को नहीं होने देंगे घाटा, अधिकारी देखें फसल खरीद में नमी के नाम पर न हो कटौती: कृषि मंत्री जेपी दलाल

चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रबी फसल खरीद और खराब फसलों की गिरदावरी को लेकर प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ आज बैठक की. डिप्टी ने उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की मंडियों में रबी फसल लेकर आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और मंडियों से फसल खरीद के अलाव उठान कार्य को भी और तेज किया जाए. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की पेमेंट उनके बैंक अकाउंट में तय समय में डाली जाए.

बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी का कार्य क्षतिपूर्ति सहायकों के सहयोग से जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि संबंधित उपायुक्त अपने जिलों में खराब हुई फसल को वेरीफाई करके सारा डाटा ऑनलाइन फीड कर जल्द से मुख्यालय पर भेजें, ताकि किसान को उनकी खराब फसलों का मुआवजा समय पर मिल जाए.

Dushyant Chautala held meeting with officials
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मई तक किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना देरी किए किसानों को राहत देना चाहती है, इसी के चलते फसलों को हुए नुकसान का आकलन जल्द से जल्द करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है और जल्द किसानों के नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने फसल खरीद को लेकर कहा कि प्रदेश के सभी उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं कि अगर किसी भी जिले की अनाज मंडी में कोई भी समस्या आ रही है तो उसकी भी जानकारी दें. इस विशेष बैठक में डिप्टी सीएम ने उपायुक्तों से हर जिले की रबी फसल खरीद का ब्यौरा मांगा.

ये भी पढ़ें: किसानों को नहीं होने देंगे घाटा, अधिकारी देखें फसल खरीद में नमी के नाम पर न हो कटौती: कृषि मंत्री जेपी दलाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.