चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ रहा है. शनिवार तक प्रदेश में 13427 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से अकेले शनिवार को 543 मरीज मिले हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 9109 और महिलाओं की संख्या 4316 और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
शनिवार को मिले 543 नए मरीज
शनिवार को प्रदेश में 543 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4737 हो गया है. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 191, गुरुग्राम में 126, सोनीपत में 63, भिवानी में 52, रोहतक में 24, महेंद्रगढ़ में 26 नए मरीज मिले हैं.
शनिवार को ठीक हुए 456 मरीज
प्रदेश में शनिवार को 456 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 202 गुरुग्राम में, 94 फरीदाबाद में, 61 रोहतक, 35 सोनीपत, 11 महेंद्रगढ़, 10 भिवानी, 13 करनाल, 8 फतेहाबाद, झज्जर और नूंह में 7-7 में मिले हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 8472 हो गया है.
शनिवार को 7 लोगों की मौत
प्रदेश में अबतक 218 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिनमें से 7 लोगों की मौत शनिवार को हुई है. इन मरने वालों में 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद, 1 सोनीपत, 1 झज्जर, एक रेवाड़ी और 1 करनाल से है. अबतक मरने वालों में 158 पुरुष और 60 महिलाएं शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 71 मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है. इन मरीजों में से 56 ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 47 हजार 139 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 28 हजार 275 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 437 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 63.30 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 14 हो गया है.