चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. आए दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,884 हो गया है. इनमें पुरुषों की संख्या 8764 और महिलाओं की संख्या 4118 है. वहीं एक ट्रांसजेंडर मरीज शामिल है.
शुक्रवार को मिले 421 नए मरीज
शुक्रवार को प्रदेश में 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4657 हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 93, सोनीपत में 35, भिवानी में 24, रोहतक में 15, महेंद्रगढ़ में 10, झज्जर में 9, अंबाला और करनाल में 7-7 नए मरीज मिले हैं.
शुक्रवार को ठीक हुए 636 मरीज
प्रदेश में शुक्रवार को 636 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 238 फरीदाबाद, 226 गुरुग्राम, 91 सोनीपत, 27 अंबाला, 14 यमुनानगर, 12 कुरुक्षेत्र, पलवल 8 और झज्जर में 7 नए मरज मिले हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 8016 हो गया है.
शुक्रवार को 13 लोगों की मौत
प्रदेश में अब तक 211 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिनमें से 13 लोगों की मौत शुक्रवार को एक दिन में हुई है. शुक्रवार को मरने वाले में 5 गुरुग्राम, 5 हिसार, 2 फरीदाबाद और 1 करनाल से हैं. अब तक मरने वालों में 151 पुरुष और 60 महिलाएं शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 64 मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है. इन मरीजों में से 46 ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोनिल दवा मामला : निम्स के चेयरमैन का आरोप- आयुष मंत्रालय ने बोला झूठ
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 2 लाख 41 हजार 941 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 23 हजार 797 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 260 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 62.22 प्रतिषत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 14 से घटकर 13 दिन हो गया है.