चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. रविवार को एक भी जिला नहीं बचा जहां कोरोना संक्रमित मरीज ना मिले हों. हरियाणा के 22 के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
रविवार को मिले 794 नए मरीज
रविवार को प्रदेश में 794 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31 हजार 332 हो गया. जिनमें से 24 हजार 384 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 556 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 219 मरीज फरीदाबाद और 121 गुरुग्राम में मिले.
रविवार को रिकवर हुए 730 मरीज
हरियाणा में अब तक 24 हजार 984 मरीज रिकवर हुए हैं. जिनमें से रविवार को 730 मरीज रिकवर हुए हैं. जिनमें 270 फरीदाबाद, 170 गुरुग्राम, 62 सोनीपत, 56 रेवाड़ी, करनाल 35 और 26 रेवाड़ी में ठीक हुए हैं.
अब तक 392 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 392 हो गई है. जिनमें 3 लोगों की मौत रविवार को हुई है. रविवार को मरने वालों में 1 कुरुक्षेत्र, 1 हिसार और पंचकूला में हुई है. अब तक मरने वाले मरीजों में 281 पुरुष और 111 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 116 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 94 ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा की टॉपर बेटी कृतिका ने पीएम को बताया अपना सपना
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 5 लाख 49 हजार 463 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 5 लाख 12 हजार 734 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 397 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 23 दिन में डबल हो रहे हैं.