चंडीगढ़: अनलॉक वन में मिली छूट के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को हरियाणा में 490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें 8173 पुरुष, 3836 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मरीज शामिल है.
बुधवार को मिले 490 नए मरीज
बुधवार को प्रदेश में 490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4897 हो गया है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 201, गुरुग्राम मे 117, रेवाड़ी में 48, सोनीपत में 29 और रोहतक में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
बुधवार को 427 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में बुधवार को 427 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 133 गुरुग्राम, 78 फरीदाबाद, 59 सोनीपत, 36 रेवाड़ी, 26 रोहतक और 15 अंबाला में ठीक हुए हैं. प्रदेश में 12010 मरीजों में से 6925 मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें काफी मरीज वो हैं, जिनको एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है.
बुधवार को 10 मरीजों की मौत
बुधवार को प्रदेश में 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इनमें से 6 की मौत अकेले गुरुग्राम में हुई है. इसके अलावा तीन मरीजों की मौत रेवाड़ी में और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत फरीदाबाद में हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 188 हो गया है. जिनमें 131 पुरुष और 57 महिलाएं शामिल हैं.
67 मरीजों की हालत नाजुक
प्रदेश में 67 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हई है. इनमें सबसे ज्यादा मरीज फरीदाबाद में 27 हैं. उसके बाद रोहतक में 15 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. पूरे प्रदेश की बात करें तो 54 ऑक्सीजन सपोर्ट और 13 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-7 दिनों के अंदर हो जाएगा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान- बीरेंद्र सिंह
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 31 हजार 673 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 14 हजार 896 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 767 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. रिकवरी रेट 56.41 प्रतिशत से बढ़कर 57.66 हो गया है. वहीं कोरोना से मरीजों का डबलिंग रेट भी 12 दिन हो गया है.