चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों ने शुक्रवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ टूट गए. शुक्रवार को एक दिन में प्रदेश में 795 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 797 हो गया है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी अच्छा रहा. शुक्रवार को ठीक होने के बाद 533 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
शुक्रवार को 795 नए मरीज मिले
शुक्रवार को प्रदेश में 795 नए मरीज मिले. शुक्रवार को फरीदाबाद में 160, रेवाड़ी में 156, गुरुग्राम में 133, सोनीपत में 69, महेंद्रगढ़ में 57, नूंह में 43, हिसार में 39, पंचकूला में 26 और झज्जर में 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों की मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5752 हो गया है.
शुक्रवार को रिकवर मरीज 533
हरियाणा में अच्छी खासी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. अकेले शुक्रवार को हरियाणा में 533 मरीज रिकवर हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में अब तक ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 18 हजार 718 हो गया है. जिनमें शुक्रवार को 135 फरीदाबाद, 121 गुरुग्राम, 111 रेवाड़ी, 47 करनाल, 31 झज्जर और 19 नूंह में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवरी दर 75.48 प्रतिशत हो गई है.
अब तक 327 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 327 हो गई है. जिनमें 5 लोगों की मौत शुक्रवार को हुई. इनमें 2 गुरुग्राम, 2 नूंह और एक पलवल में हुई है. अब तक मरने वाले मरीजों में 239 पुरुष और 88 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 79 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 59 ऑक्सीजन सपोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-मानेसर होटल पहुंची राजस्थान SOG, एक घंटे बाद हरियाणा पुलिस ने जाने दिया अंदर
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 4 लाख 24 हजार 692 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 93 हजार 627 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 268 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 22 दिन में डबल हो रहे हैं.