चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना 450-550 के करीब कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा में 453 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें 8486 पुरुष और 3976 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल है. इसके साथ ही अब हरियाणा में कोरोना के 4885 एक्टिव केस हैं.
गुरुवार को मिले 453 नए केस
गुरुवार दोपहर तक 453 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों के मिलने से अब कुल मामले 12,463 हो गए हैं. गुरुवार दोपहर तक गुरुग्राम से 89, सोनीपत से 105, फरीदाबाद से 143, रोहतक से 7, पलवल से 10, भिवानी से 15, करनाल से 26, हिसार से 8, झज्जर से 9, फतेहाबाद से 4, पंचकूला से 4, अंबाला से 3, रेवाड़ी से 3, नूंह से 1, पानीपत से 15, सिरसा से 3 और कैथल से 8 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
455 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज
राहत की बात ये है कि जिस तेजी से हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ठीक उसी तेजी से कोरोना मरीज डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को 455 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए. हरियाणा में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 7380 हो गई है.
64 मरीजों की हालत नाजुक
प्रदेश में 64 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हई है. इनमें सबसे ज्यादा मरीज फरीदाबाद में 26 हैं. उसके बाद रोहतक में 14 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. पूरे प्रदेश की बात करें तो 48 ऑक्सीजन सपोर्ट और 16 वेंटिलेटर पर हैं.
हरियाणा में 198 मरीजों की मौत
हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण 198 मरीज दम तोड़ चुके हैं. गुरुवार को हरियाणा में कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत हुई. अभी तक गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके बाद फरीदाबाद में 68 मरीज, सोनीपत में 15, रोहतक में 7, पानीपत में 7, रेवाड़ी में 4, जींद में 4, अंबाला में 3, भिवानी में 3, करनाल में 4, झज्जर में 3, पलवल में 2, हिसार में 1 और चरखी दादरी में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है.