चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में सोमवार को 381 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14210 हो गया है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4476 हो गए हैं. कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में पुरुषों की संख्या 9664 है और महिलाओं की संख्या 4544 है. वहीं 2 ट्रांसजेंडर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद से मिले हैं. फरीदाबाद में 134 नए केस मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गुरुग्राम जिले में 102 कोरोना केसों की पुष्टि हुई है. इसके बाद रेवाड़ी में 31, सोनीपत में 13, रोहतक में 4, अंबाला में 5, पलवल में 2, करनाल में 18, हिसार में 4, महेंद्रगढ़ में 3, झज्जर में 9, नूंह में 5, पानीपत में 18, कुरुक्षेत्र में 2, फतेहाबाद में 12, जींद में 3, सिरसा में 7 और कैथल में 9 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं.
सोमवार को 585 मरीज हुए डिस्चार्ज
सोमवार को हरियाणा में 585 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. गुरुग्राम में 135 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. फरीदाबाद में 274, सोनीपत में 51, अंबाला में 17, पलवल में 2, करनाल में 22, हिसार में 8, महेंद्रगढ़ में 9, झज्जर में 30, रेवाड़ी में 7, नूंह में 5, पानीपत में 2, कुरुक्षेत्र में 4, फतेहाबाद में 1, पंचकूला में 16 और सिरसा में 2 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
9 मरीजों की हुई मौत
सोमवार को हरियाणा में कोरोना वायरस से पीड़ित 9 मरीजों की मौत हो गई. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 6 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा. फरीदाबाद में 2 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई और महेंद्रगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद अब हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 232 हो गया है. अभी तक गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 90 और फरीदाबाद में 75 कोरोना पीड़ित दम तोड़ चुके हैं.
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 60 हजार 341 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 41 हजार 356 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 775 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 66.87 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 14 दिन से बढ़कर 15 दिन हो गया है.