चंडीगढ़: शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.43 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले हैं. वहीं फरीदाबाद से 11, करनाल से 10, रोहतक से 6, यमुनानगर से 6, पंचकूला से 10, कैथल से 2, अंबाला से 3, सोनीपत से 2 और सिरसा से 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिला. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,192 हो गई है. वहीं हिसार, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर, पलवल, फतेहाबाद और चरखी दादरी से एक भी मामला सामने नहीं आया.
ये भी पढे़ं- हरियाणा ने कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण में हासिल किया देश में तीसरा स्थान
राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शुक्रवार को सूबे में 154 मरीज ठीक हुए. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.43 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.
ठीक होने वाले मरीजों में गुरुग्राम से 43, फरीदाबाद से 17, करनाल से 15, यमुनानर से 11, पंचकूला से 21 और अंबाला से 4 हैं. हरियाणा में अब तक 3015 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना के कारण सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 51,44,281 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनमें से 48,72,696 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 3,877 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय 117 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.
ये भी पढे़ं- कोरोना वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं: डॉ. एपीएस बत्रा