चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है. रविवार को प्रदेश में 867 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,355 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 97.16 से घटकर 96.98 प्रतिशत हो गया है.
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 181 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले. करनाल से 142, कुरुक्षेत्र से 103, पंचकूला से 93, अंबाला से 75, यमुनानगर से 52, फरीदाबाद से 73 कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में दो जिले ऐसे भी हैं जिनसे कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है. महेंद्रगढ़ और नूंह में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है.
राहत की बात है कि हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 337 मरीज ठीक हुए. सबसे ज्यादा 67 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए. इसके बाद पंचकूला में 44, करनाल में 41, फरीदाबाद में 40, अंबाला में 35, कुरुक्षेत्र में 30 मरीज ठीक हुए. रविवार को 5 कोरोना मरीज की मौत हुई. हरियाणा में अभी तक 3,098 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया 1400 करोड़ की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 60,52,876 सैंपल लिए जा चुके हैं. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 2,79,828 है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 75 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.