चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर अब शांत हो चली है. हरियाणा में जुलाई का महीना काफी राहत वाला रहा है. प्रदेश में एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या (Haryana Total Covid Case) भी दहाई के आंकड़ों में आ चुकी है. वहीं कुछ जिले तो अब कोरोना से मुक्त होने की राह पर हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी सुधर चुकी है.
हरियाणा में जुलाई के पहले सप्ताह में 100 के आंकड़ों से नीचे आ गए, जोकि सरकार, स्वास्थ्य विभाग और हरियाणा की जनता के लिए काफी राहत वाली खबर है. प्रदेश में 1 जुलाई को 85 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए, अगले दिन यानी दो जुलाई को घटकर 76 मामले हो गए. ऐसे ही तीसरे दिन संक्रमितों की संख्या घटकर 52 हो गई. अच्छी बात ये है कि प्रदेश भर में रोजाना आने वाले नए संक्रमित मामले 50-60 मरीज प्रतिदिन हो गए.
अगर हम बात एक्टिव केस (Haryana Corona Active Case) की करें, तो प्रदेश में जहां तीन महीन पहले दस से बारह हजार एक्टिव मरीज हुआ करते थे. वहीं अब बारह सौ से तेरह सौ तक एक्टिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं. प्रदेश में 1 जुलाई को 1380 एक्टिव संक्रमित मरीज थे. जो अब 8 दिन बाद घटकर 1034 रह गए हैं. हरियाणा में अब सिर्फ दो जिले ही ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये जिले हैं- हिसार और पानीपत.
ये पढ़ें- Haryana Corona Update: हरियाणा के सभी जिलों में 10 से कम नए केस, एक्टिव मरीज हुए इतने
बता दें कि नूंह, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद में कोरोना को लेकर काफी अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. यहां रोजाना एक-दो मरीज ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, वहीं मरीज भी रिकवर हो रहे हैं. अब तक नूंह में 4, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद में 8-8 एक्टिव केस हैं, जिससे अनुमान लगाया जा राह है कि जल्द ही इन जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या शुन्य हो सकती है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हुआ है. जुलाई महीने के पहले दिन से ही रिकवरी रेट 98.5 फीसद (Haryana Recovery Rate) से बढ़ता जा रहा है. 1 जुलाई को प्रदेश में रिकवरी रेट 98.59 फीसदी था, जो 8 जुलाई को 98.63 फीसदी हो गया. इससे पत चलता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी तेजी से हो रही है और मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है.
ये भी पढ़िए: रिकवरी रेट में देश के 14 बड़े शहरों में सबसे आगे गुरुग्राम, जानें कैसे कोरोना पर पाया काबू
बता दें कि, प्रदेश में स्थिति सुधरने के बाद भी सावधानी बहुत जरूरी है. सरकार और स्वास्थ विभाग चेतावनी दे चुका है कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना होगा. जिसके लिए सभी गाइडलाइनंस का सावधानी से पालन करना होगा.
ये पढे़ं- हरियाणा में 96 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन, टॉप पर गुरुग्राम, नूंह सबसे पीछे