चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा से 152 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. हरियाणा का गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में कोरोना के 73 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद पंचकूला में 26, फरीदाबाद में 19, अंबाला और यमुनानगर में 7-7, करनाल और पलवल में 4-4 मरीज मिले हैं.
इसके अलावा पानीपत और कुरुक्षेत्र में 3-3, महेंद्रगढ़ और झज्जर में 2-2, सोनीपत और रोहतक में 1-1 कोरोना का नया मरीज मिला है. कुल मिलाकर हरियाणा के 13 जिलों से 152 नए मरीज मिले हैं. वहीं 9 जिले ऐसे हैं. जहां एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 762 हो चुकी है. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा में कोरोना से 114 मरीज ठीक भी हुए हैं.
सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. गुरुग्राम में 70, पंचकूला में 12, फरीदाबाद में 11, अंबाला और यमुनानगर में 6-6, पानीपत में 3, कुरुक्षेत्र में 2, इसके अलावा करनाल, रोहतक, जींद, झज्जर में 1-1 कोरोना का मरीज ठीक हुए हैं. कुल मिलाकर हरियाणा के 11 जिलों से कोरोना के 114 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना रिकवरी रेट 98.91 प्रतिशत हो गया है. अच्छी बात ये है कि हरियाणा में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
अभी तक सूबे में 10715 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी तरीके से चल रही है. बीते 24 घटों में प्रदेश में 369 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. वहीं 603 लोगों ने दूसरी और 2206 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे में लोगों को अभी तक 4 करोड़ 55 लाख 42 हजार 894 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 3003 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 152 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी के साथ हरियाणा कोरोना पॉजिटिव रेट 4.54% हो चुका है.