चंडीगढ़: देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कोरोना के 318 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले एक हजार के पार हो गए हैं. वहीं, आज कोरोना से गुरुग्राम में एक मरीज की मौत हो गई है. गुरुग्राम में आद 179 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटे में 5760 सैंपल लिए गए थे. आज 318 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में 1109 कोरोना एक्टिव केस है. अभी तक प्रदेश में 10,58,913 सैंपल लिए गए हैं. वहीं, 10,47,064 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से 10,717 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.39 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.88 फीसदी है. प्रदेश में मृत्यु दर 1.01 फीसदी है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश में सबसे अधिक गुरुग्राम में 179 मामले सामने आए हैं. इसके बाद पंचकूला में 39 मामले, फरीदाबाद में 21 मामले और रोहतक में 20 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में आज 8 जिलों में एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं.
बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के साथ बैठकें ले रहे हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लाना अनिवार्य कर दिया था. साथ ही लोगों से कोरोना से संबंधित गाइडलाइंस पालन करने की अपील की थी.
ये भी पढें: हरियाणा में बढ़ा कोरोना का कहर, यमुनानगर में एक मरीज की मौत