ETV Bharat / state

हरियाणा कोरोना अपडेट: रविवार को प्रदेश में मिले 1452 नए मरीज़, 3370 लोग हुए ठीक, 89 की मौत - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम पड़ रही है. सामने आने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है.

haryana corona update
हरियाणा में कम हो रही संक्रमण की रफ्तार
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:27 PM IST

Updated : May 31, 2021, 7:08 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस ( haryana corona update) काफी कम हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों पर उतना फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.

अगर बात ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो रविवार को हरियाणा से 1,452 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 140 मरीज हिसार से सामने आए हैं. इसके अलावा 121 मरीज यमुनानगर, 117 मरीज सिरसा, 114 मरीज फरीदाबाद और 110 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. सामने आए इन नए मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों (haryana active cases) की संख्या 21,087 हो गई है.

haryana corona update
हरियाणा में रविवार को मिले 1,452 नए मरीज

वहीं अगर रविवार कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो 24 घंटे में पूरे प्रदेश से 3,370 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा मरीज 385 मरीज अकेले हिसार से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 346 मरीज गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. वहीं फरीदाबाद से 328, 253 मरीज करनाल से और 284 मरीज सिरसा से डिस्चार्ज हुए हैं.

ये भी पढ़िए: मेडिकल किट्स को लेकर कुमारी सैलजा ने बीजेपी को घेरा, कहा- लोगों को गुमराह कर रही है सरकार

अगर बात रविवार को कोरोना से हुई मौतों की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 89 मरीजों से दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा मौतें 10 हिसार में हुई हैं. इसके अलावा 8-8 मौतें गुरुग्राम और पानीपत में हुई हैं.

haryana corona update
हरियाणा में कम हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

ये भी पढ़िए: यमुनानगरः एंबुलेंस में शव और गड्ढे में पहिया, मिनटों के सफर में लग गए घंटों

इसके अलावा हरियाणा में अब तक 90,20,972 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 95.86 फीसदी से बढ़कर 96.12 फीसदी पहुंच गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस ( haryana corona update) काफी कम हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों पर उतना फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.

अगर बात ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो रविवार को हरियाणा से 1,452 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 140 मरीज हिसार से सामने आए हैं. इसके अलावा 121 मरीज यमुनानगर, 117 मरीज सिरसा, 114 मरीज फरीदाबाद और 110 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. सामने आए इन नए मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों (haryana active cases) की संख्या 21,087 हो गई है.

haryana corona update
हरियाणा में रविवार को मिले 1,452 नए मरीज

वहीं अगर रविवार कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो 24 घंटे में पूरे प्रदेश से 3,370 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा मरीज 385 मरीज अकेले हिसार से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 346 मरीज गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. वहीं फरीदाबाद से 328, 253 मरीज करनाल से और 284 मरीज सिरसा से डिस्चार्ज हुए हैं.

ये भी पढ़िए: मेडिकल किट्स को लेकर कुमारी सैलजा ने बीजेपी को घेरा, कहा- लोगों को गुमराह कर रही है सरकार

अगर बात रविवार को कोरोना से हुई मौतों की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 89 मरीजों से दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा मौतें 10 हिसार में हुई हैं. इसके अलावा 8-8 मौतें गुरुग्राम और पानीपत में हुई हैं.

haryana corona update
हरियाणा में कम हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

ये भी पढ़िए: यमुनानगरः एंबुलेंस में शव और गड्ढे में पहिया, मिनटों के सफर में लग गए घंटों

इसके अलावा हरियाणा में अब तक 90,20,972 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 95.86 फीसदी से बढ़कर 96.12 फीसदी पहुंच गया है.

Last Updated : May 31, 2021, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.