चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस ( haryana corona update) काफी कम हो रहे हैं. तेज गति से संक्रमण दर कम हो रही है और रिकवरी रेट (haryana recovery rate) भी बढ़ रहा है. हालांकि कोरोना से मौत होने की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो गुरुवार को हरियाणा में कोरोना के 2,322 नए पॉजिटिव केस मिले. राहत की बात ये रही कि 5,679 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,189 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो गुरुवार को सिरसा में 193 कोरोना के केस मिले. रेवाड़ी में 137, हिसार में 213, गुरुग्राम में 171, यमुनानगर में 135, सोनीपत में 80, करनाल में 120, झज्जर में 84, फतेहाबाद में 127, फरीदाबाद में 158 संक्रमितों की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़िए: Explainer: white fungus क्या है और कैसे हैं इसके लक्षण, यहां लीजिए पूरी जानकारी
वहीं गुरुवार को प्रदेशभर में कोरोना से 98 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा. सबसे ज्यादा हिसार में 12 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 8 मौतें सिरसा में हुई हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना से 7,939 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़िए: Schools Closed: हरियाणा के स्कूलों में 15 दिन के लिए बढ़ी छुट्टियां, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया ऐलान
हरियाणा में अब तक 88,84,763 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट बढ़कर 95.18 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 927 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.