चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 866 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि आज प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है. हिसार और चरखी दादरी में कोरोना से एक-एक मरीज की जान गई है.
हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 4300 के पार: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 9,122 सैंपल लिए गए, जिसमें से 866 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 4,371 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 10,74,644 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10,59,538 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना के कारण अब तक 10,732 लोगों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट में 9.7 फीसदी है. वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.59 फीसदी है. वहीं, आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में कोरोना मृत्यु दर 1.00% है.
गुरुग्राम में सबसे अधिक 300 मामले: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज एक बार फिर से गुरुग्राम में सबसे अधिक 300 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रोहतक में 123 मामले, यमुनानगर में 108 मामले और पंचकूला में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं.
आज फरीदाबाद में 56 मामले, करनाल में 37 मामले, कैथल में 35 मामले, झज्जर में 24 मामले, अंबाला में 20 मामले, सोनीपत में 18 मामले, सिरसा में 15 और हिसार में 14 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश के 22 जिलों में से तीन जिले भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह जिले में आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार एचआईवी मरीजों को हर महीने दे रही पोषण भत्ता, ऐसा करने वाला देश का एकमात्र राज्य