चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले पिछले दिनों के मुकाबले भले ही अभी कम हुए हैं लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 243 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि आज पलवल और नूंह जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 2900 के पार: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 6,514 सैंपल लिए गए, जिसमें से 243 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 2,902 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 10,77,487 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10,63,823 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10,739 लोगों की जान जा चुकी है.
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट में 4.01 फीसदी है. वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कोरोना मृत्यु दर 1.00 फीसदी है.
गुरुग्राम में सबसे अधिक 103 मामले: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज एक बार फिर से गुरुग्राम में सबसे अधिक 103 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पंचकूला में कोरोना के 24 मामले, अंबाला में 20 मामले, यमुनानगर में 14 मामले सामने आए हैं. वहीं, फरीदाबाद और झज्जर में कोरोना के 12-12 नए मामले सामने आए हैं. हिसार में कोरोना के 10 मामले और कुरुक्षेत्र में कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पानीपत और सिरसा में कोरोना के 7-7 मामले सामने आए हैं.
वहीं, सोनीपत, भिवानी और जींद में कोरोना के 4-4 नए मामले सामने आए हैं. करनाल में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा रेवाड़ी, फतेहाबाद, पलवल और चरखी दादरी में कोरोना के 2-2 नए मामले सामने आए हैं. रोहतक और नूंह में कोरोना के 1-1 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश के 22 जिलों में से दो जिले महेंद्रगढ़ और कैथल में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: World Asthma Day 2023: समय रहते अस्थमा के मरीज इस तरह से रखें अपना ख्याल, जानें बचाव और लक्षण