ETV Bharat / state

हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 296 केस, 6 दिन में संख्या हो रही दोगुनी - sonipat corona update live

हरियाणा में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां सिर्फ 6 दिनों में कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या दोगुनी हो रही है. और अब कुल संक्रमित बढ़कर 2652 हो गए हैं.

haryana corona update
हरियाणा में बढ़ रहा कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 8:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 296 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले एक दिन में इतने मामले नहीं मिले थे. एक चौंकाने वाला आंकड़ा ये भी है कि अब प्रदेश में हर छठे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2652 हो गई है. इनमें से 1069 ठीक हो कर घर जा चुके हैं और अब एक्टिव केसों की संख्या 1560 पहुंच गई है.

6 दिन में मामले दोगुने हो रहे कोरोना केस

राज्य में अभी तक 1 लाख 24 हजार 564 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 17 हजार 340 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 4572 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 40.31 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. कोरोना कुछ इस तरह से प्रदेश में कहर बरपा रहा है कि अब मात्र 6 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.

haryana corona update 2 june
मंगलवार को मिले 296 संक्रमित

रिकॉर्ड 296 नए केस मिले

मंगलवार को हरियाणा में रिकॉर्ड 296 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अकेले गुरुग्राम में 160 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा रोहतक से 45, फरीदाबाद से 26, सोनीपत से 21, पलवल से 9, अंबाला से 7, भिवानी से 6, फतेहाबाद से 5, करनाल व सिरसा से 4-4, जींद से 3, पानीपत व झज्जर से 2-2 और नारनौल व कुरुक्षेत्र से 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है. ठीक होने वालों की बात करें तो मंगलवार को 14 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिली है.

haryana corona update 2 june
जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

गुरुग्राम में रिकॉर्ड बढोत्तरी

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां से कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. मंगलवार को रिकॉर्ड 160 नए कोरोना संक्रमित साइबर सिटी में मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 1 हजार को पार कर 1063 हो गई है. जिनमें से 775 एक्टिव केस हैं. बता दें कि गुरुग्राम से सोमवार को 129 नए केस मिले थे, जबकि रविवार को 97, शनिवार को 157, शुक्रवार को 115 और गुरुवार को 68 नए मामले मिले थे.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में अचानक क्यूं फूटा 'कोरोना बम', ये हैं पांच बड़ी वजह

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 296 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले एक दिन में इतने मामले नहीं मिले थे. एक चौंकाने वाला आंकड़ा ये भी है कि अब प्रदेश में हर छठे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2652 हो गई है. इनमें से 1069 ठीक हो कर घर जा चुके हैं और अब एक्टिव केसों की संख्या 1560 पहुंच गई है.

6 दिन में मामले दोगुने हो रहे कोरोना केस

राज्य में अभी तक 1 लाख 24 हजार 564 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 17 हजार 340 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 4572 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 40.31 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. कोरोना कुछ इस तरह से प्रदेश में कहर बरपा रहा है कि अब मात्र 6 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.

haryana corona update 2 june
मंगलवार को मिले 296 संक्रमित

रिकॉर्ड 296 नए केस मिले

मंगलवार को हरियाणा में रिकॉर्ड 296 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अकेले गुरुग्राम में 160 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा रोहतक से 45, फरीदाबाद से 26, सोनीपत से 21, पलवल से 9, अंबाला से 7, भिवानी से 6, फतेहाबाद से 5, करनाल व सिरसा से 4-4, जींद से 3, पानीपत व झज्जर से 2-2 और नारनौल व कुरुक्षेत्र से 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है. ठीक होने वालों की बात करें तो मंगलवार को 14 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिली है.

haryana corona update 2 june
जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

गुरुग्राम में रिकॉर्ड बढोत्तरी

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां से कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. मंगलवार को रिकॉर्ड 160 नए कोरोना संक्रमित साइबर सिटी में मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 1 हजार को पार कर 1063 हो गई है. जिनमें से 775 एक्टिव केस हैं. बता दें कि गुरुग्राम से सोमवार को 129 नए केस मिले थे, जबकि रविवार को 97, शनिवार को 157, शुक्रवार को 115 और गुरुवार को 68 नए मामले मिले थे.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में अचानक क्यूं फूटा 'कोरोना बम', ये हैं पांच बड़ी वजह

Last Updated : Jun 2, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.