चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. शुक्रवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Haryana Corona Health Bulletin) के अनुसार पिछले 24 घंटों में हरियाणा से सिर्फ 76 नए केस (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. प्रदेश में लगातार पांचवें दिन 100 से कम मरीज मिले हैं. सोमवार को 96, मंगलवार को 78, बुधवार को 87 और गुरुवार को 85 मरीज मिले थे. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,293 रह गई है.
शुक्रवार को सिर्फ गुरुग्राम और पलवल ही ऐसे जिले हैं जहां 10 से ज्यादा नए केस मिले हैं. बता दें कि गुरुग्राम से 14 तो वहीं पलवल से 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 20 जिलों में 10 से कम नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को तीन जिलों में एक भी केस नहीं मिला. इसके अलावा शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कुल 148 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में 3 दिन से रुका है वैक्सीनेशन अभियान, इस वजह से बिना टीका लगवाए लौट रहे लोग
बता दें कि सबसे ज्यादा 39 मरीज अकेले जींद में ठीक हुए हैं. इसके अलावा 16 भिवानी, 11 अंबाला और 10 मरीज रोहतक में ठीक हुए हैं. शुक्रवार को कोरोना से 15 मरीजों की मौत हुई है. अब हरियाणा में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 9,461 हो गई है.
हरियाणा के ये जिले हो सकते हैं कोरोना मुक्त
हरियाणा के ज्यादातर जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. शुक्रवार को 20 जिलों से 10 से भी कम केस सामने आए हैं. इसके अलावा नूंह, सोनीपत, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, पलवल, फतेहाबाद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 30 से भी कम रह गई है.
चार जिलों में नहीं मिला एक भी केस
हरियाणा में ऐसे तीन जिले भी हैं जहां शुक्रवार को एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. ये जिले नूंह, जींद और चरखी दादरी हैं. इसके अलावा हरियाणा में अब तक 10,10,65,18 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.60 फीसदी है.