चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा से 25 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 12 अकेले फरीदाबाद से हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 818 हो गई है तो वहीं कोरोना एक्टिव केस 368 हो गए हैं. आज हरियाणा से 21 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
फरीदाबाद से 12 कोरोना केस सामने आने के अलावा 2-2 केस करनाल और जींद, 3 केस झज्जर और 1-1 केस रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ से भी सामने आए हैं. गुरुग्राम में जो चार कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें से 2 मामले पालम विहार, 1 सेक्टर 9 तो 1 सेक्टर 53 का है. गुरुग्राम में कोरोना के मरीजों की संख्या 170 हो गई है. इसमें से 62 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 108 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़िए: खुलासा: लॉकडाउन के बीच एक्साइज विभाग दे रहा था शराब के लिए परमिट, सिर्फ सोनीपत में जारी हुए 47 पास
गौरतलब है कि जिस तेजी से हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसी तेजी से यहां कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. आज हरियाणा में 21 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जबकि कल एक साथ 76 मरीज ठीक हुए थे.