ETV Bharat / state

हरियाणा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, 35 जमाती - कोरोना वायरस हरियाणा

प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 61 पहुंच गई है. आज अभी तक 06 नए मरीज सामने आए हैं. विस्तार से पढ़ें-

haryana corona positive update
आज कोरोना पॉजिटिव केसों में आया खतरनाक उछाल
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 1:19 PM IST

चंडीगढ़: आज लॉकडाउन का 12वां दिन है, लेकिन लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. तीन दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 61 पहुंच गई है. 06 नए मरीज सामने आए हैं.

देखिए किस जिले में कितने मरकज से संंबंध रखने वाले संक्रमित हैं-

जिलाकुल मामलेअभी संक्रमितअब तक ठीक हुएसंक्रमित जमाती
पलवल1716116
फरीदाबाद141318
गुरुग्राम18991
भिवानी2202
कैथल1101
पानीपत4130
अंबाला3300
नूंह8807
हिसार1100
रोहतक1100
करनाल1100
पंचकूला2200
सिरसा3300
सोनीपत1010
कुल76611535

हरियाणा में कुल 1277 जमातियों के होने की आशंका

खुफिया विभाग की जांच में ये सामने आया कि हरियाणा में 1277 तब्लीगी जमातियों ने एंट्री की है. ये सभी अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में ठहरे थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में 1277 तब्लीगी जमातियों के हरियाणा पहुंचने की जानकारी दी. साथ ही बताया कि इनमें 107 विदेशी हैं, जिनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और इन 1277 जमातियों में से 725 को क्वारंटाइन किया गया है.

आज पलवल में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज

पलवल जिला तीन दिन के अंदर सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या के साथ संक्रमण का केंद्र बनता दिख रहा है. शनिवार को पलवल से 13 मरीज एक साथ पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं. पलवल में धर्म के प्रचार के लिए आए थे, इतना आंकड़ा बढ़ जाने के बाद पलवल में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़कें सुनसान हैं. वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विदेशी जमातियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं.

अब नूंह में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

नूंह में एक ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव निकला है. ये ट्रक चालक गुजरात से लौटा था. फिलहाल नूंह में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है.

फरीदाबाद में 8 नए मामले

शनिवार को फरीदाबाद से कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, सभी का संबंध मरकज से है. ये सभी निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. फरीदाबाद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हुई है. वहीं फरीदाबाद पुलिस ने विदेश से मरकज पर आए 18 विदेशियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. ये सभी इंडोनेशिया और फिलीपींस के नागरिक हैं.

12 जिलों में पैर पसार चुका है कोरोना

हरियाणा में अभी तक सबसे ज्यादा मामले पलवल में मिले हैं. यहां 17 संक्रमित मिल चुके हैं. इसके बाद गुरुग्राम में 17 केस पॉजिटिव मिले हैं. फरीदाबाद में 14, पानीपत में 03, अम्बाला में 3, नूंह मे 8, सिरसा में 3, पंचकूला में 2, हिसार, रोहतक, करनाल में एक-एक संक्रमित मिले हैं.

चंडीगढ़: आज लॉकडाउन का 12वां दिन है, लेकिन लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. तीन दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 61 पहुंच गई है. 06 नए मरीज सामने आए हैं.

देखिए किस जिले में कितने मरकज से संंबंध रखने वाले संक्रमित हैं-

जिलाकुल मामलेअभी संक्रमितअब तक ठीक हुएसंक्रमित जमाती
पलवल1716116
फरीदाबाद141318
गुरुग्राम18991
भिवानी2202
कैथल1101
पानीपत4130
अंबाला3300
नूंह8807
हिसार1100
रोहतक1100
करनाल1100
पंचकूला2200
सिरसा3300
सोनीपत1010
कुल76611535

हरियाणा में कुल 1277 जमातियों के होने की आशंका

खुफिया विभाग की जांच में ये सामने आया कि हरियाणा में 1277 तब्लीगी जमातियों ने एंट्री की है. ये सभी अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में ठहरे थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में 1277 तब्लीगी जमातियों के हरियाणा पहुंचने की जानकारी दी. साथ ही बताया कि इनमें 107 विदेशी हैं, जिनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और इन 1277 जमातियों में से 725 को क्वारंटाइन किया गया है.

आज पलवल में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज

पलवल जिला तीन दिन के अंदर सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या के साथ संक्रमण का केंद्र बनता दिख रहा है. शनिवार को पलवल से 13 मरीज एक साथ पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं. पलवल में धर्म के प्रचार के लिए आए थे, इतना आंकड़ा बढ़ जाने के बाद पलवल में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़कें सुनसान हैं. वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विदेशी जमातियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं.

अब नूंह में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

नूंह में एक ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव निकला है. ये ट्रक चालक गुजरात से लौटा था. फिलहाल नूंह में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है.

फरीदाबाद में 8 नए मामले

शनिवार को फरीदाबाद से कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, सभी का संबंध मरकज से है. ये सभी निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. फरीदाबाद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हुई है. वहीं फरीदाबाद पुलिस ने विदेश से मरकज पर आए 18 विदेशियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. ये सभी इंडोनेशिया और फिलीपींस के नागरिक हैं.

12 जिलों में पैर पसार चुका है कोरोना

हरियाणा में अभी तक सबसे ज्यादा मामले पलवल में मिले हैं. यहां 17 संक्रमित मिल चुके हैं. इसके बाद गुरुग्राम में 17 केस पॉजिटिव मिले हैं. फरीदाबाद में 14, पानीपत में 03, अम्बाला में 3, नूंह मे 8, सिरसा में 3, पंचकूला में 2, हिसार, रोहतक, करनाल में एक-एक संक्रमित मिले हैं.

Last Updated : Apr 5, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.