हरियाणा: हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे. बैठक समाप्त होने के बाद हरियाणा की तीन एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी दी. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बैठक में हरियाणा में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई. इसके साथ ही कुछ हिदायतें भी जारी की गई. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आने वाले खांसी और जुकाम के मरीजों के कोरोना के टेस्ट अनिवार्य किए जाएंगे.
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम जिनोम सीक्वेंसिंग भी कर रहे हैं, जिससे यह जानकारी मिल सकी कि यह वेरिएंट कौन सा है.अनिल विज ने कहा अभी जो वेरिएंट सामने आया है वह माइल्ड है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की दी जा रही हिदायतों को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल को खुद की पालन करना चाहिए. अनिल विज ने कहा कि हमने सभी हेल्थ वर्कर्स को और 100 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर मास्क डालना अनिवार्य किया है.
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 724 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, लेकिन उनमें से कोई हॉस्पिटलाइज नहीं है. वैक्सीन की पहली डोज 103 प्रतिशत और दूसरी डोज 86 प्रतिशत लग चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, बूस्टर डोज के लिए हम लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.
वहीं, राहुल गांधी को लेकर अनिल विज ने कहा कि कोर्ट का रास्ता ठीक है, शोर मचाना ठीक नहीं है. प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता कोर्ट के फैसले के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी नारेबाजी कर रही है, जिसने इमरजेंसी में 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों को अंदर कर दिया था. उन्होंने कहा कि कुंवारों की भी नसबंदी कर दी थी. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने फैसला दिया है. हमारे किसी डीसी एसपी ने नहीं की है. इसका मतलब आप कोर्ट को मानते नहीं हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाने पर अनिल विज ने कहा कि जिसका माल नहीं बिकता वही एडवरटाइजमेंट करती है.
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होने लगा है. लगातार बढ़ रहे केसों से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. रविवार को जारी हुए ताजा बुलेटिन के मुताबिक महज 24 घंटे में 203 नये केस सामने आये हैं. इतने ज्यादा केस पिछले करीब एक साल में नहीं आये हैं. ताजा 203 केस के साथ ही हरियाणा में एक्टिव करोना केस की कुल संख्या 724 पहुंच गई है, जो फरवरी महीने तक महज 15 थी.
रविवार को जारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला कोरोना केस की लिस्ट में टॉप 3 जिलों में शामिल हैं. गुरुग्राम कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. आधे से ज्यादा केस केवल गुरुग्राम जिले से हैं. नये और कुल केस दोनों के मामले में गुरुग्राम पहले नंबर पर है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 203 नये संक्रमण के मामलों में 99 केवल गुरुग्राम से हैं. 99 के साथ ही गुरुग्राम में कुल 411 एक्टिव केस हो गये हैं.
गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर फरीदाबाद जिला है. फरीदाबाद में रविवार को 30 नये मरीज सामने आये. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 107 हो गई है. वहीं पंचकूला में नये 24 केस के साथ कुल 57 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. यमुनानगर में 13 और जींद में 11 नये कोरोना के एक्टिव केस मिले हैं. करनाल में 9, सिरसा में 4, पानीपत में 2 और अंबाला में 7 नये मरीज सामने आये. वहीं हिसार और सोनीपत में 1-1 नये केस रविवार को मिले.
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिवी रेट भी लागातार बढ़ रही है. रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5.54 पहुंच गई है. रविवार को कुल 4758 सैंपल लिये गये जिसमें से 203 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. हरियाणा में अब तक कुल 10 लाख 807 लोगो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 10 हजार 717 लोगों की कुल मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Corona Cases: भारत में कोविड के 3,824 नए मामले आए सामने, उदयपुर में एक की मृत्यु