ETV Bharat / state

LOCKDOWN: महिलाओं को मुफ्त कानूनी मदद मुहैया करवाएगी हरियाणा कांग्रेस

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:50 PM IST

हरियाणा में लॉकडाउन में घरेलू हिंसा का शिकार हो रही महिलाओं को मुफ्त क़ानूनी मदद मुहैया कराने के लिए कांग्रेस ने महिला अधिवक्ताओं की नियुक्ति की हैं. इसके साथ ही इन अधिवक्ताओं के फोन नंबर भी जारी किए हैं.

Haryana Congress will provide free legal help to women during lockdown
Haryana Congress will provide free legal help to women during lockdown

चंडीगढ़: कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना महामारी और लॉकडाउन में घरेलू हिंसा का शिकार हो रही महिलाओं को मुफ्त क़ानूनी मदद मुहैया कराने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई हैं. ये नियुक्तियां हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल के द्वारा की गई हैं. इसके साथ ही इन अधिवक्ताओं के फोन नंबर भी जारी किए हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि कोई भी महिला जो घरेलू हिंसा से पीड़ित है, कांग्रेस पार्टी उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर प्रकार की मदद मुहैया करवाई जा रही है. इसके लिए महिला कांग्रेस जागरूकता अभियान भी चला रही है.

इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में जो भी महिला घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं, उन्हें मुफ्त क़ानूनी मदद प्रदान करने के लिए महिला अधिवक्ताओं की नियुक्ति कर दी गई हैं और संपर्क साधने के लिए सभी अधिवक्ताओं के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं.

ये भी जानें-लॉकडाउन के कारण रोजेदारों को नहीं मिल रहा खजूर, जानें क्यों है खास

रोहित जैन ने बताया कि सिरसा से किरण कम्बोज के नंबर 9315693625,फतेहाबाद से अलका आनंद के नंबर 9896651774, हिसार से श्वेता शर्मा के नंबर 7015471981, जींद से विनीता जांगड़ा के नंबर 8510966789, कैथल से कुसुम पांचाल के नंबर 7988950317, भिवानी से निर्मला नूनिया के नंबर 8168667134, चरखी दादरी से पूनम मालिक गोदारा के नंबर 8053300091, महेंद्रगढ़ सुनीता सिंगल के नंबर 9466790687, रेवाड़ी से मीनाक्षी यादव के नंबर 8571916409, नूंह से सुदेश गर्ग के नंबर 9812330915,गुरुग्राम से ललिता कपूर के नंबर 9868557259, सुमन सहरावत के नंबर 8800316919, फरीदाबाद से पराग शर्मा के नंबर 9999376737, अर्चना गोयल के नंबर 9311663661, झज्जर से माया नेहरा के नंबर 8199014177 हैं.

इसके अलावा रोहतक से रेनू शास्त्री 7015314500, सोनीपत से पूनम खोखर के नंबर 9034170897, पानीपत से रविता कुमारी के नंबर 8814880121, करनाल से सुमन धीमान के नंबर 9255282125, कुरुक्षेत्र से महिमा चौधरी के नंबर 8826060777, यमुनानगर से रमण बाला 8168729943, अंबाला से प्रीति सहगल के नंबर 9467928913, अंबाला सिटी से नेहा अरोड़ा के नंबर 8901044427, पंचकूला से प्रतिभा कान्त के नंबर 9467681541 पर संपर्क किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाएं किसी भी वक्त बिना किसी डर के इन नंबरों पर फोन कर मदद मांग सकती हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से हरसंभव प्रदान की जाएगी.

चंडीगढ़: कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना महामारी और लॉकडाउन में घरेलू हिंसा का शिकार हो रही महिलाओं को मुफ्त क़ानूनी मदद मुहैया कराने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई हैं. ये नियुक्तियां हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल के द्वारा की गई हैं. इसके साथ ही इन अधिवक्ताओं के फोन नंबर भी जारी किए हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि कोई भी महिला जो घरेलू हिंसा से पीड़ित है, कांग्रेस पार्टी उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर प्रकार की मदद मुहैया करवाई जा रही है. इसके लिए महिला कांग्रेस जागरूकता अभियान भी चला रही है.

इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में जो भी महिला घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं, उन्हें मुफ्त क़ानूनी मदद प्रदान करने के लिए महिला अधिवक्ताओं की नियुक्ति कर दी गई हैं और संपर्क साधने के लिए सभी अधिवक्ताओं के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं.

ये भी जानें-लॉकडाउन के कारण रोजेदारों को नहीं मिल रहा खजूर, जानें क्यों है खास

रोहित जैन ने बताया कि सिरसा से किरण कम्बोज के नंबर 9315693625,फतेहाबाद से अलका आनंद के नंबर 9896651774, हिसार से श्वेता शर्मा के नंबर 7015471981, जींद से विनीता जांगड़ा के नंबर 8510966789, कैथल से कुसुम पांचाल के नंबर 7988950317, भिवानी से निर्मला नूनिया के नंबर 8168667134, चरखी दादरी से पूनम मालिक गोदारा के नंबर 8053300091, महेंद्रगढ़ सुनीता सिंगल के नंबर 9466790687, रेवाड़ी से मीनाक्षी यादव के नंबर 8571916409, नूंह से सुदेश गर्ग के नंबर 9812330915,गुरुग्राम से ललिता कपूर के नंबर 9868557259, सुमन सहरावत के नंबर 8800316919, फरीदाबाद से पराग शर्मा के नंबर 9999376737, अर्चना गोयल के नंबर 9311663661, झज्जर से माया नेहरा के नंबर 8199014177 हैं.

इसके अलावा रोहतक से रेनू शास्त्री 7015314500, सोनीपत से पूनम खोखर के नंबर 9034170897, पानीपत से रविता कुमारी के नंबर 8814880121, करनाल से सुमन धीमान के नंबर 9255282125, कुरुक्षेत्र से महिमा चौधरी के नंबर 8826060777, यमुनानगर से रमण बाला 8168729943, अंबाला से प्रीति सहगल के नंबर 9467928913, अंबाला सिटी से नेहा अरोड़ा के नंबर 8901044427, पंचकूला से प्रतिभा कान्त के नंबर 9467681541 पर संपर्क किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाएं किसी भी वक्त बिना किसी डर के इन नंबरों पर फोन कर मदद मांग सकती हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से हरसंभव प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.