चंडीगढ़: करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज (lathicharge on farmers in Karnal) का मामला तूल पकड़ चुका है. एसडीएम का 'सिर फोड़ देना' वाला वीडियो वायरल (SDM Video Viral) होने के बाद से बवाल ज्यादा हो गया है. एक तरफ किसान महापंचायत (Farmers Mahapanchayat) कर आगामी रणनीति बनाने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा.
इस मामले को लेकर अब हरियाणा कांग्रेस के सीनियर नेताओं (Congress senior leaders) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग जाएगा. जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) जाएगा. करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की शिकायत कांग्रेस के सीनियर नेता राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को करेंगे.
बता दें कि 28 अगस्त को पंचायती चुनाव को लेकर बीजेपी की संगठन मीटिंग का आयोजन करनाल में किया गया था. इस दौरान किसी भी रास्ते से शहर में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई थी. किसानों ने बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने की तैयारी की थी. इसके लिए वे शहर में आना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घुसने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज मामले में बड़ा दावा, इनेलो नेता के इशारे पर SDM ने दिया सिर फोड़ने का आदेश?
ऐसे में किसानों ने घरौंडा टोल प्लाजा पर ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ को काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ समय के बाद दूसरे नेताओं का विरोध जताने के लिए किसानों ने टोल की क्रॉसिंग पर जाम लगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान बचने के लिए किसान खेतों में भागने लगे, लेकिन पुलिस जवानों ने खेतों में भी किसानों का पीछा किया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की. इसके बाद माहौल गरमा गया. इस बीच एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें एसडीएम पुलिस कर्मियों के किसानों के सिर फोड़ने का आदेश दे रहे हैं. इसके बाद से मामला तूल पकड़ गया.