चंडीगढ़/अलवर: शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन पिछले कई दिनों से जारी है. इसी बीच आंदोलन को समर्थन देने राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए लड़ाई लड़ रही है. चाहे वो तीनों काले कानून वापस लेने की बात हो या फिर अध्यादेश हो, हमने इनका हमेशा विरोध किया है.
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है. कांग्रेस पार्टी सीधा संघर्ष कर रही है. साथ ही हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सैलजा ने साथ ही मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि कांग्रेस पार्टी किसानों को बरगला रही है. मैं तो कहती हूं कि कांग्रेस नहीं बीजेपी किसानों को बरगला रही है, लेकिन अब किसान जाग गया है.
सैलजा ने कहा कि किसान अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगा. किसानों ने दिल्ली को चारों और से घेर लिया है. पूरे देश का किसान इस आंदोलन में भाग ले रहा है. ये आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत
बता दें कि इस दौरान सैंकड़ों किसान संगठन हरियाणा बॉर्डर पर जमे हुए है. सभी किसान संगठनों की एक ही मांग है कि केंद्र सरकार इन कानूनों को वापिस ले वर्ना किसान आंदोलन चलता रहेगा.