नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर दिया है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता हरियाणा में कांग्रेस के लिए प्रचार करते दिखाई देंगे.
हरियाणा कांग्रेस चुनाव प्रचारकों की लिस्ट जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई कांग्रेस की इलेक्शन कैंपेन कमेटी की दिल्ली में हुई बैठक में स्टार प्रचारकों के नामों पर मुहर लगाई गई है. स्टार प्रचारकों के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के चेयरमैन अजय यादव ने बताया कि बैठक में स्टार प्रचारकों के नाम फाइनल किए गए. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी, गुलाम नबी आजाद का नाम शामिल है.
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट
- सोनिया गांधी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष
- राहुल गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
- प्रियंका गांधी, कांग्रेस की महासचिव
- गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता
- ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के महासचिव
- अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
- सचिन पायलट, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान
बता दें कि हरियाणा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर के नेता से लेकर राज्य स्तर के नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. इनमें आनंद शर्मा, कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़िए: टिकटों को लेकर BJP में मंथन जारी, मंत्री से लेकर विधायकों ने की CM खट्टर से मुलाकात
बैठक में शामिल नहीं हुए अशोक तंवर और किरण चौधरी
वहीं जब अजय यादव से अशोक तंवर और किरण चौधरी की गैरमौजूदगी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से पहले पार्टी आती है और पार्टी में किसी भी प्रकार का मनमुटाव नहीं है.
कल होगा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन
इसके अलावा अजय यादव ने बताया कि गुरुवार को सुबह हरियाणा कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की भी बैठक होगी. जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी की बैठक भी ली जाएगी. राज्य के नेता अपने सुझाव की लिस्ट बैठक में साझा करेंगे जिसको स्क्रीनिंग कमेटी के पास ले जाया जाएगा और जो भी नाम तय किए जाएंगे उनको स्क्रीनिंग कमेटी सीईसी में ले कर जाएगी. जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे.