चंडीगढ़: गोंडा से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 से अधिक पहलवानों ने प्रदर्शन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. इसके जवाब में बृजभूषण सिंह ने कहा है कि विनेश फोगाट के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. इसमें कुछ भी सच्चाई साबित हुई तो मैं फांसी लगा लूंगा. उन्होंने कहा कि यह किसी बड़ी निजी कंपनी की साजिश है. मुझे सोचने का कुछ वक्त चाहिए.
आंदोलनकारी पहलवानों के आरोपों पर मीडिया को जारी किए गए बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि ये पूरी साजिश है. इसमें किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है. यही खिलाड़ी जो हमारी कल तक तारीफ करते नहीं थकते थे, आज वो ऐसा आरोप लगा रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा क्या ये कोई छोटा मामला है नहीं है जो दब जाएगा. मुझे जांच करने से कोई परेशानी नहीं है. ये आरोप बहुत बड़े है. जांच कौन करेगा, ये आने वाला समय बताएगा. ये लोग जो धरने पर बैठे हैं ये तीन परसेंट हैं. मेरे साथ 97 परसेंट लोग हैं, आप वोटिंग करा लें. आरोप निराधार हैं. मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा, इसी के साथ उन्होंने समय मांगा है उन्होंने कहा कि मुझे सोचने का मौका दें.
वहीं, अब इस मामले में हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा है कि वो विनेश फोगाट के साथ हैं. उन्होंने कहा कि देश के खेल जगत में ये इतिहास का काला दिन के नाम से याद रखा जाएगा. कुशती पहलवानों ने जो आरोप संघ पर लगाएं है सरकार उस पर तुरंत कार्रवाई करें और न्याय दिया जाए. न्याय दिलाने के लिए कुशती संघ को भंग किया जाए.
हुड्डा ने सीबीआई जांच की मांग की है जिसमें सच्चाई सामने आए और दोषियों को सजा दिलाई जाए ताकि देशवासियों का खेल जगत में विश्वास बना रहें. वरना बेट बचाओं बेटी पढ़ाओ, खेलो इंडिया का नारा जैसे सभी नारे खोखले साबित हो रहे हैं संदीप सिंह पर आरोप लगे हैं ऐसे में माता-पिता कैसे अपनी बेटियों को किसके भरोसे खेल जगत के प्रति प्रोत्साहित करेंगे. सरकार से मांग है कि तुरंत इस मामले में कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के कुल्लू में बर्फबारी शुरू, अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से बंद
दिग्विजय चौटाला का भी पहलवानों को समर्थन: वहीं, इस मामले में अब जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला भी विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे हैं उन्होंने भी कुशती पहलवान का साथ दिया है और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. दिग्गिवजय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हम रेसलर्स के साथ हैं विनेश फोगाट का समर्थन करते हैं.'
भारतीय कुशती संघ के अंदर जिस तरह का कलचर, मोलेस्ट्रेशन और खिलाड़ियों के साथ जो बद व्यवहार हुआ है, उस मुद्दे को लेकर देश के महान रेसलर्स ने यूनिटी दिखा कर जंतर-मंतर पर धरना दिया है. वो ना केवल खिलाड़ियों की आवाज है बल्कि भावनाएं भी हैं. खिलाड़ियों को हौसला देना चाहिए था, खेल जगत में हरियाणा हिंदुस्तान का हिमालय है. दिग्विजय ने कहा कि मैं जेजेपी की तरफ से खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं. 72 घंटे का जो समय यूनियन स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने मांगा है उन सभी के साथ उनकी आवाज के साथ भावनाओं के साथ जस्टिस होगा.
साथ ही दिग्विजय ने कहा कि जब संदीप सिंह पर आरोप लगे थे तब भी हमने निष्पक्ष जांच की मांग की थी और अब भी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. हम खिलाड़ियों के साथ हमेशा से हैं और रहेंगे हमारे स्पोर्ट की जरूरत जब भी खिलाड़ियों को होगी हम साथ है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ न्याय होना चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
बता दें कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कुश्ती संघ के ख़िलाफ़ खिलाड़ियों का जंतर मंतर पर बुधवार को प्रदर्शन हुआ था. खिलाड़ियों का आरोप था कि महिला पहलवानों को कई तरह से परेशानी होती हैं. कोच महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न करते हैं. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला खिलाड़ियों का शोषण किया गया. प्रदर्शनकारियों ने फेडरेशन में बदलाव की मांग की. ओलंपियन बजरंग पूनिया बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में उतर आए हैं. खिलाड़ियों ने कहा है कि हम अध्यक्ष को हटाने तक लड़ाई जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष