चंडीगढ़: देशभर में लागतार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दामों के विरोध में शुक्रवार को हरियाणा में कांग्रेस (Congress) ने जमकर प्रदर्शन(Protest) किया. सबसे पहले अंबाला की जाए तो वहां 10 से 15 जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी(BJP) के खिलाफ विरोध प्रदर्रश किया और नारेबाजी की गई.
इश मौके पर मूलाना विधायक वरुण चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, देश में महंगाई अपने चर्म पर है लेकिन बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचती है. चौधरी ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब भी कच्चे तेल की किम्मत लगभग इतनी ही थी और तब पेट्रोल की कीमत 50 रुपये थी.
बीजेपी हर मोर्च पर फेल: सैलजा
वहीं कुरूक्षेत्र में भी हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार की वजह से आम आदमी के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता
ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन
सैलजा ने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है, चाहे वो कोरोना पर काबू पाने की बात हो या फिर महंगाई को कंट्रोल करने की. इस सरकार ने गरीब आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग उनके खिलाफ होता जा रहा है लेकिन बीजेपी सोच रही है कि उनके हाथ में अभी सत्ता है तो वो कुछ भी कर सकते हैं. सैलजा ने कहा कि जब तक वो इस सरकार के कानों तक आमदन की आवाज नहीं पहुंचा देते तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
फतेहाबाद में पेट्रोल पंप पर धरना
फतेहाबाद में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्श किया और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह ने कहा कि लगातार देश में तेल के दाम बढ़ रहे हैं जिससे आम आदमी परेशान हो चुका है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मई महीने की बात की जाए तो डीजल के दाम 5 से 6 बार बढ़ चुके हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दिनों में सरकार तेल के दाम घटा देती है और उसके बाद फिर बढ़ा देती है. पश्चिम बंगाल का चुनाव खत्म होते ही सरकार ने तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की. इसलिए हम आज लोगों को जागरुक करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.
भिवानी में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
मोदी सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भिवानी में भी कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किए गए. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कार्यकर्ताओं के साथ नया बस स्टैंड के सामने और रोहतक रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अधर में लटकी करीब 30 हजार पदों की भर्तियां, सुरजेवाला बोले- शर्मनाक
परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि केंद्र सरकार की असफल नीतियों के कारण आज तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. हर रोज इनके दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. इन मुद्दों को लेकर पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी कई बार आवाज उठा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आज हालात ये है कि देश के कई शहरों में पैट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते पहले ही आम आदमी की कमर टूट चुकी है, ऐसे में रही सही कसर डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी ने पूरी कर दी है.
हिसार में पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना
हिसार की बात की जाए तो वहां भी बस स्टैंड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां अनोखे तरीके से डमी पेट्रोल मशीन के अंदर घुसकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखोटा पहना और मूक होकर खड़े हो गए.
इस दौरान कांग्रेस नेता लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि 7 साल पहले मोदी सरकार ये बोल कर सत्ता में आई थी कि अगर तेल सस्ता चाहिए तो बीजेपी को चुनिए, लेकिन आज इस मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 का आंकड़ा पार चुका है. वहीं खाने वाले सरसों के तेल की कीमत भी इतनी बढ़ गई की गरीब आदमी अब पेट भर खाना भी नहीं खा सकता. उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश में भी तेल की कीमतें बहुत कम हैं इसलिए हम सरकार से अनुरोध करना चाहते हैं कि जनता को लूटना बंद करें.
करनाल में बैल गाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर प्रदर्शन
सीएम सिटी करनाल में भी कांग्रेस ने मनोहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जमकर विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैल गाड़ी पर मोटरसाइकिल और सिलेंडर रखकर झांकी निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री भीम सैन मेहता ने कहा कि लगातार बढ़ रही डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतें और महंगाई की मार से समाज का कोई भी वर्ग वंचित नहीं रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 2014 के शासन काल में कच्चा तेल अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल 110 था, तब डीजल के दाम 62 रुपए थे. वहींम 2021 में अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल 70 है और आज डीजल 87 रुपए और पेट्रोल 93.29 रुपए बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीनेशन नीति पर उठाए सवाल, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स को कम नहीं किया तो वो आने वाले दिनों में आम आदमी को साइकिल पर ही चलना पड़ेगा. हरियाणा के अलावा अगर दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की बात करें तो ये आंकड़ा 100 रुपए पार कर चुका है. उन्होंने कहा कि जनता ने बड़े विश्वास के साथ बीजेपी को देश की बागडोर सौंपी थी, लेकिन उसी सरकार के शासन में जनता को रोजी-रोजी के भी लाले पड़े हुए हैं.