ETV Bharat / state

कैग की रिपोर्ट पर आक्रामक हुई कांग्रेस, मामले की जांच HC के सीटिंग जज से करवाने की मांग - हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

हरियाणा में कैग की रिपोर्ट आने के बाद सरकार पर विपक्ष गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है. मामले में सुरजेवाला ने कहा कि हमने समीक्षा की है. केंद्रीय जांच ब्यूरो धीरे-धीरे मोदी जी की हाथ की कठपुतली बन गया है. वहीं कांग्रेस मांग कर रही है कि इस मामले की हाइकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की जाए.

haryana congress press conference on cag report
कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने की HC के जज से जांच की मांग
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 6:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार कैग की रिपोर्ट आने के बाद घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस ने इस मामले में सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने इसमें बड़े नेताओं समेत अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जाहिर की है. चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले में हाइकोर्ट में जांच की मांग की है.

'HC के सीटिंग जज से जांच करवाई जाए'
हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीबीआई जांच की मांग के बयान पर सुरजेवाला ने कहा इसको लेकर समीक्षा की है. जिसके बाद हमने हाइकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की मांग रख रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा जांच ब्यूरो धीरे-धीरे मोदी जी की हाथ की कठपुतली बन गई है. प्रदेश अध्यक्ष और हमने फैसला लिया है कि सीटिंग जज अगर जांच करेगा तो सच्चाई सामने आएगी.

कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने की HC के जज से जांच की मांग, देखिए रिपोर्ट

'खट्टर सरकार में खुली लूट हुई है'
सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि इसमे कई तथ्य सामने नहीं आये और ये 5 हजार करोड़ से ज्यादा का खनन घोटाला है. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार में खुली लूट और छूट मिल रही है ऐसा नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से संभव नहीं है. वहीं कुमारी सैलजा ने भी स्पष्ठ कर दिया है कि उनके पास कोर्ट समेत दूसरे रास्ते भी खुले है. यानी खनन लूट पर कांग्रेस आने वाले समय मे भाजपा को घेरती नजर आएगी.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सुरजेवाला ने दुष्यंत पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो हरियाणा के उद्धव बनना चाहते है. मगर ये बता दें कि बुजुर्गों को 5100 रुपये पेंशन कब देंगे. हरियाणा में सीएजी की रिपोर्ट के बाद विपक्ष के हाथ सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. विपक्ष खनन में नदियों का रुख तक मोड़ने और 95 खदानों से खनिज की लूट पर सीटिंग जज से जांच की मांग की है. कांग्रेस ने इस मामले पर सीटिंग जज से जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पर सवाल तो दागे साथ ही मिलीभगत के आरोप लगाए है.

'मैंने राज्यसभा में भी नोटिस दिया है'
प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि 5 साल से भाजपा की सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी पार्टी का स्टैंड रखा. उन्होंने कहा कि किसान समेत अन्य मुद्दों को हरियाणा विधानसभा में उठाया, राज्यसभा में हरियाणा के मुद्दों को उठाना मेरा प्रयास रहता है. राज्यसभा में अवैध खनन के मुद्दे को लेकर नोटिस भी दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन तथ्यों के आधार है, सीएजी की रिपोर्ट आई है.

ये भी पढ़ेंः जननायक जनता पार्टी को मिली स्थाई मान्यता, चुनाव आयोग ने जारी किया मान्यता प्रमाण पत्र

'बीजेपी सरकार में हजारों करोड़ का चूना लगा'
सैलजा ने कहा कि सीएजी ने हमारी सरकार के खिलाफ भी काफी कुछ कहा था जो बड़ा मुद्दा बना. अब सीएजी की रिपोर्ट में सामने आया है कि हरियाणा की जनता को हजारों-हजारों करोड़ का चूना लगा है. कितना खनन हुआ ये नहीं आंका गया, ठेकेदारों को कितना फायदा हुआ ये सरकार ने नहीं बताया. ठेकेदारों ने कौन से नॉर्म्स पूरे किए ये भी नहीं देखा गया.

सैलजा ने कहा कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री की गाड़ियां खनन के ट्रकों की वजह से फंसी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले को देखेंगे, मगर अब भी वो इसे अच्छी तरह से देख ही रहे है. सैलजा ने सवाल उठाया कि क्या सरकार अनभिज्ञ है ? क्या इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया ? क्या सरकार ने जानबूझकर आंख मूंदी हुई थी ? सैलजा ने आरोप लगया की या प्रशाशन का फेलियर है या खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है.

'सरकार के पास 95 खदानों का रिकॉर्ड नहीं'
वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार के पास 95 खदानों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है और सरकार 1476 करोड़ ठेकेदारों से न वसूलकर सरकार के खाजने को चुना लगाया. 69 ऐसे ठेकेदार ऐसे है जिनसे 1155 करोड़ रुपये वसूले नहीं गए. खट्टर सरकार की नाक के नीचे खनन के लिए दी गई जगह से दुगने क्षेत्र में खनन करते नजर आए.

कैग ने पाया कि 95 में से भू स्थानिक सर्वे (जिओ स्पेशल सर्वे) करवाया जिसमे सामने आया कि गुमथला में 204 प्रतिशत पर खनन कर रहे थे सुरजेवाला ने कहा कि नदियों का अवैध खनन करके मुह मोड़ दिया गया. कैग ने सरकार को कहा था कि 95 खनन माईनस का जिओ स्पेशल सर्वे करवाया जाए जिसे अभी तक सरकार ने नहीं करवाया. 5 हजार करोड़ का चूना 5 वर्षो में नुकसान का आंकलन पहुंचता है.

इसे भी पढ़ें: मंत्रियों के महंगाई भत्ते पर खट्टर सरकार के साथ दिखे कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा

'कैग के कहने पर भी सरकार ने कार्रवाई नहीं की'
सेम्पल सर्वे में कैग ने पाया कि पूरे हरियाणा में अवैध खनन हो रहा है जिसके लिए सरकार को कहा मगर सरकार ने नहीं करवाया. सुरजेवाला ने कहा कि हाइकोर्ट के सीटिंग जज ही इसकी जांच करके दूध का दूध पानी का पानी कर सकते है . सुरजेवाला ने कहा खट्टर साहब हमारी मांग को मानते हुए हाइकोर्ट के सीटिंग जज को पत्र लिखें.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार कैग की रिपोर्ट आने के बाद घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस ने इस मामले में सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने इसमें बड़े नेताओं समेत अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जाहिर की है. चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले में हाइकोर्ट में जांच की मांग की है.

'HC के सीटिंग जज से जांच करवाई जाए'
हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीबीआई जांच की मांग के बयान पर सुरजेवाला ने कहा इसको लेकर समीक्षा की है. जिसके बाद हमने हाइकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की मांग रख रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा जांच ब्यूरो धीरे-धीरे मोदी जी की हाथ की कठपुतली बन गई है. प्रदेश अध्यक्ष और हमने फैसला लिया है कि सीटिंग जज अगर जांच करेगा तो सच्चाई सामने आएगी.

कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने की HC के जज से जांच की मांग, देखिए रिपोर्ट

'खट्टर सरकार में खुली लूट हुई है'
सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि इसमे कई तथ्य सामने नहीं आये और ये 5 हजार करोड़ से ज्यादा का खनन घोटाला है. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार में खुली लूट और छूट मिल रही है ऐसा नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से संभव नहीं है. वहीं कुमारी सैलजा ने भी स्पष्ठ कर दिया है कि उनके पास कोर्ट समेत दूसरे रास्ते भी खुले है. यानी खनन लूट पर कांग्रेस आने वाले समय मे भाजपा को घेरती नजर आएगी.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सुरजेवाला ने दुष्यंत पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो हरियाणा के उद्धव बनना चाहते है. मगर ये बता दें कि बुजुर्गों को 5100 रुपये पेंशन कब देंगे. हरियाणा में सीएजी की रिपोर्ट के बाद विपक्ष के हाथ सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. विपक्ष खनन में नदियों का रुख तक मोड़ने और 95 खदानों से खनिज की लूट पर सीटिंग जज से जांच की मांग की है. कांग्रेस ने इस मामले पर सीटिंग जज से जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पर सवाल तो दागे साथ ही मिलीभगत के आरोप लगाए है.

'मैंने राज्यसभा में भी नोटिस दिया है'
प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि 5 साल से भाजपा की सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी पार्टी का स्टैंड रखा. उन्होंने कहा कि किसान समेत अन्य मुद्दों को हरियाणा विधानसभा में उठाया, राज्यसभा में हरियाणा के मुद्दों को उठाना मेरा प्रयास रहता है. राज्यसभा में अवैध खनन के मुद्दे को लेकर नोटिस भी दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन तथ्यों के आधार है, सीएजी की रिपोर्ट आई है.

ये भी पढ़ेंः जननायक जनता पार्टी को मिली स्थाई मान्यता, चुनाव आयोग ने जारी किया मान्यता प्रमाण पत्र

'बीजेपी सरकार में हजारों करोड़ का चूना लगा'
सैलजा ने कहा कि सीएजी ने हमारी सरकार के खिलाफ भी काफी कुछ कहा था जो बड़ा मुद्दा बना. अब सीएजी की रिपोर्ट में सामने आया है कि हरियाणा की जनता को हजारों-हजारों करोड़ का चूना लगा है. कितना खनन हुआ ये नहीं आंका गया, ठेकेदारों को कितना फायदा हुआ ये सरकार ने नहीं बताया. ठेकेदारों ने कौन से नॉर्म्स पूरे किए ये भी नहीं देखा गया.

सैलजा ने कहा कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री की गाड़ियां खनन के ट्रकों की वजह से फंसी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले को देखेंगे, मगर अब भी वो इसे अच्छी तरह से देख ही रहे है. सैलजा ने सवाल उठाया कि क्या सरकार अनभिज्ञ है ? क्या इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया ? क्या सरकार ने जानबूझकर आंख मूंदी हुई थी ? सैलजा ने आरोप लगया की या प्रशाशन का फेलियर है या खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है.

'सरकार के पास 95 खदानों का रिकॉर्ड नहीं'
वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार के पास 95 खदानों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है और सरकार 1476 करोड़ ठेकेदारों से न वसूलकर सरकार के खाजने को चुना लगाया. 69 ऐसे ठेकेदार ऐसे है जिनसे 1155 करोड़ रुपये वसूले नहीं गए. खट्टर सरकार की नाक के नीचे खनन के लिए दी गई जगह से दुगने क्षेत्र में खनन करते नजर आए.

कैग ने पाया कि 95 में से भू स्थानिक सर्वे (जिओ स्पेशल सर्वे) करवाया जिसमे सामने आया कि गुमथला में 204 प्रतिशत पर खनन कर रहे थे सुरजेवाला ने कहा कि नदियों का अवैध खनन करके मुह मोड़ दिया गया. कैग ने सरकार को कहा था कि 95 खनन माईनस का जिओ स्पेशल सर्वे करवाया जाए जिसे अभी तक सरकार ने नहीं करवाया. 5 हजार करोड़ का चूना 5 वर्षो में नुकसान का आंकलन पहुंचता है.

इसे भी पढ़ें: मंत्रियों के महंगाई भत्ते पर खट्टर सरकार के साथ दिखे कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा

'कैग के कहने पर भी सरकार ने कार्रवाई नहीं की'
सेम्पल सर्वे में कैग ने पाया कि पूरे हरियाणा में अवैध खनन हो रहा है जिसके लिए सरकार को कहा मगर सरकार ने नहीं करवाया. सुरजेवाला ने कहा कि हाइकोर्ट के सीटिंग जज ही इसकी जांच करके दूध का दूध पानी का पानी कर सकते है . सुरजेवाला ने कहा खट्टर साहब हमारी मांग को मानते हुए हाइकोर्ट के सीटिंग जज को पत्र लिखें.

Intro:खबर फीड रूम में लाइव भेजी गई है ।

एंकर -
हरियाणा सरकार कैग की रिपोर्ट आने के बाद घिरती नजर आ रही है । कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला और इसमे बड़े नेताओं समेत अधिकारियों की मिलिभुगत की आशंका जाहिर की है । चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा ओर राष्टीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले में हाइकोर्ट में जांच की मांग की है । हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीबीआई जांच की मांग के बयान पर सुरजेवाला ने कहा इसको लेकर मंत्रंणा की है जिसके बाद हमने हाइकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की मांग रख रहे है । सुरजेवाला ने कहा जांच ब्यूरो धीरे धीरे मोदी जी की हाथ की कठपुतली बन गए है । प्रदेश अध्यक्षा ओर हमने फैसला लिया है कि सीटिंग जज अगर जांच करेगा तो सच्चाई सामने आएगी । सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि इसमे कई तथ्य सामने नही आये ओर ये 5 हजार करोड़ से ज्यादा का खनन घोटाला है । सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार में खुली लूट व छूट मिल रही है ऐसा नेताओ ओर अधिकारियों की मिलीभुगत के सम्भव नही है । वहिं कुमारी शैलजा ने भी स्पष्ठ कर दिया है कि उनके पास कोर्ट समेत दूसरे रास्ते भी खुले है । यानी खनन लूट पर कांग्रेस आने वाले समय मे भाजपा को घेरती नजर आएगी । कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सुरजेवाला ने दुष्यंत पर चुटकी लेते हुए कहा की वो हरियाणा के उद्धव बनना चाहते है मगर ये बता दे कि बुजुर्गों को 5100 रुपये पेंशन ओर दादा गौतम कब मंत्री बनेंगे ।Body:वीओ -
हरियाणा में सीएजी की रिपोर्ट के बाद विपक्ष के हाथ सरकार को घेरने का मौका मिल गया है । विपक्ष खनन में नदियों का रुख तक मोड़ने ओर 95 खदानों से खनिज की लूट पर सीटिंग जज से जांच की मांग की है । कांग्रेस ने इस मामले पर सीटिंग जज से जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पर सवाल तो दागे साथ ही मिलिभुगत के आरोप लगाए है । चंडीगढ़ में प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा ओर काँग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने कहा कि 5 साल से भाजपा की सरकार चल रही है उसकी कारगुजारी समय समय पर सामने रखी । उन्होंने कहा कि किसान समेत अन्य मुद्दों को हरियाणा विधानसभा में उठाया , राज्यसभा में हरियाणा के मुद्दों को उठाना मेरा प्रयास रहता है । राज्यसभा में अवैध खनन के मुद्दे को लेकर नोटिस भी दिया है । उन्होंने कहा कि अवैध खनन तथ्यों के आधार है , सीएजी की रिपोर्ट आई है । सीएजी ने हमारी सरकार के खिलाफ भी काफी कुछ कहा था जो बड़ा मुद्दा बना । अब सीएजी की रिपोर्ट में सामने आया है कि हरियाणा की जनता को हजारों - हजारों करोड़ का चूना लगा है । कितना खनन हुआ ये नही आंका गया , ठेकेदारों को कितना फायदा हुआ ये सरकार ने नही बताया । ठेकेदारों ने कौन से नॉर्म्स पूरे किए ये भी नही देखा गया । शैलजा ने कहा कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री की गाड़ियां खनन के ट्रकों की वजह से फंसी जीसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले को देखेंगे , मगर अब भी वो इसे अच्छी तरह से देख ही रहे है । शैलजा ने सवाल उठाया कि क्या सरकार अनभिज्ञ है ? क्या इसकी तरफ ध्यान नही दिया ? क्या सरकार ने जानबूझकर आंख मूँदी हुई थी ? शैलजा ने आरोप लगया की या प्रशाशन का फेलियर है या खनन माफियाओं को सरक्षण दिया जा रहा है । बिना सरकार कि जानकरी के सम्भव नही है । बिना माफिया , ऑफिसर्स ओर सरकार या नेताओ के मिलीभगत के होना संभव नही है । उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है फिर से इसे राज्यसभा में इसको उठाया जाए , इसको लेकर फिर नोटिस दूंगी।
बाइट - कुमार शैलजा , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा
वीओ -
वहिं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सुरजेवाला ने कहा प्रदेश में खनन माफियो की तरफ से लूट हो रही है । सुरजेवाला ने कहा सीएजी में जो तथ्य सामने नहीं आये उन्हें सामने रखेंगे । सुरजेवाला ने कहा 5 हजार करोड़ से ज्यादा का खनन घोटाला है जिसके लिए खट्टर सरकार में खुली लूट व छूट मिल रही है । सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार अंधेर नगरी चौपट राजा साबित हुई है । खट्टर सरकार को जनकरी नही है कि 95 खदानों में कितना खनिज भंडार है , खट्टर सरकार ने कैग को बताया हमे जानकरी नही है । सरकार को जानकारी नही की ठेकेदारों ने कितना खनिज निकाला जबकि सरकार को खनिज का भार ओर ढुलाई व ट्रांसपोर्ट का रिकॉर्ड उपलब्ध नही है ।
सरकार के पास 95 खदानों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नही है ओर सरकार 1476 करोड़ ठेकेदारों से न वसूलकर सरकार के खाजने को चुना लगाया । 69 ऐसे ठेकेदार ऐसे है जिनसे 1155 करोड़ रुपये वसूले नही गए । खट्टर सरकार की नाक के नीचे खनन के लिए दी गई जगह से दुगने क्षेत्र में खनन करते नजर आए ।
कैग ने पाया कि 95 में से भू स्थानिक सर्वे ( जिओ स्पेशल सर्वे) करवाया जिसमे सामने आया कि गुमथला में 204 प्रतिशत पर खनन कर रहे थे सुरजेवाला ने कहा कि नदियों का अवैध खनन करके मुह मोड़ दिया गया । कैग ने सरकार को कहा था कि 95 खनन माईनस का जिओ स्पेशल सर्वे करवाया जाए जिसे अभी तक सरकार ने नही करवाया । 5 हजार करोड़ का चूना 5 वर्षो में नुकसान का आंकलन पहुँचता है ।
सैम्पल सर्वे में कैग ने पाया कि पूरे हरियाणा में अवैध खनन हो रहा है जिसके लिए सरकार को कहा मगर सरकार ने नही करवाया । सुरजेवाला ने कहा कि हाइकोर्ट के सीटिंग जज ही इसकी जांच करके दूध का दूध पानी का पानी कर सकते है । सुरजेवाला ने कहा खट्टर साहब हमारी मांग को मानते हुए हाइकोर्ट के सीटिंग जज को पत्र लिखें ।
बाइट - रणदीप सिंह सुरजेवाला , कांग्रेस नेता
वीओ - Conclusion:हालांकि जांच की मांग पर कांग्रेस बंटी नजर आ रही है नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने जांच इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की वहीँ सुरजेवाला ने कहा कक हमने मंत्रणा की केंद्रीय जांच ब्यूरो धीरे धीरे मोदी जी की हाथ की कठपुतली बन गए है । प्रदेश अध्यक्षा ओर हमने फैसला लिया है कि सीटिंग जज अगर जांच करेगा तो सच्चाई सामने आएगी । गौरतलब है कि सीटिंग जज से जांच की मांग पूरी न होने पर कांग्रेस ने दर्शा दिया है कि कोर्ट सशीत सभी रास्ते खुले हुए है ।
Last Updated : Nov 30, 2019, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.