नई दिल्ली: शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में हरियाणा कांग्रेस ने बैठक की. ये बैठक 15 जीआरजी स्थित कांग्रेस वॉर रूम में हुई. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल भी शामिल रहे.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम वरिष्ठ नेता और विधायक भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा की मौजूद राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की गई.
कांग्रेस की बैठक में ये फैसले लिए गए-
- कांग्रेस किसानों के चक्का जाम का समर्थन करेगी.
- आने वाले समय में कांग्रेस जिला ब्लॉक स्तर पर किसानों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
- बैठक में किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया.
ये पढ़ें- क्या देशव्यापी चक्का जाम का समर्थन करेगी कांग्रेस? सुनिए क्या बोले हुड्डा
किसान आंदोलन और उपचुनाव के बारे में चर्चा हुई
बताया जा रहा है कि इस बैठक में किसान आंदोलन को लेकर पार्टी की तरफ से रणनीति बनाई गई. वहीं सरकार को कृषि कानूनों के मुद्दे पर घेरने के लिए योजना तैयार की गई. वहीं हरियाणा विधानसभा में खाली दो सीटों पर होने वाले उपचुनावों पर भी चर्चा की गई.
जान गंवाने वालों के बारे में पीएम मौन रहते हैं- बंसल
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक ढंग से काम नहीं कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि इतने दिनों से आंदोलन हो रहे हैं, किसान शहीद हुए लेकिन पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं कहे. पीएम ने कभी भी जान गंवा चुके लोगों के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के कई जिलों में दम तोड़ रही आयुष्मान भारत योजना, अंबाला में करीब 35 फीसदी ही लाभार्थी
देशव्यापी बंद, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर की चर्चा- किरण चौधरी
कांग्रेस नेता किरण चौधीरी ने कहा कि इस बैठक में किसानों की शहादत को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. वहीं प्रदेश में आम चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल में महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस ब्लॉक लेवल पर कार्यक्रम आयोजित करेगी.