ETV Bharat / state

एससी/एसटी परिवारों को 100 वर्ग गज फ्री प्लॉट देगी कांग्रेस, BPL परिवारों के लिए भी खोला 'पिटारा' - haryana congress manifesto

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र में पार्टी ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है. खास तौर पर दलित समाज के लिए कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए कई तरह के वादे किए हैं. वहीं कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में दलितों के लिए विशेष सेगमेंट बनाया गया है. जिससे इतना तो साफ है कि कांग्रेस हरियाणा के दलित वोटर्स को लुभाने का काम कर रही है. बता दें कि प्रदेश में 19 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं.

बीपीएल परिवारों को दी जाएगी आर्थिक मदद
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्पेशल सेगमेंट बनाया है, जिसे नाम दिया गया है कि 'दलित व पिछड़े वर्ग को अधिकार'. अब अगर बात करें कांग्रेस द्वारा किए गए दलितों के लिए सबसे बड़े वादे की, तो वो है बीपीएल परिवारों को घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये और 50 हजार रुपये घर के मरम्मत के लिए सहायता राशि. साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि वो महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत एससी/एसटी परिवारों को 100 वर्ग गज फ्री प्लॉट देगी.

दलित और पिछड़ा वर्ग के लिए कांग्रेस ने किए बड़े वादे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण का वादा

दलित छात्रों को दी जाएगी फ्री कोचिंग
ऐसा देखा जाता है कि आजादी के 70 से ज्यादा साल बाद भी हमारे समाज में दलित परिवारों के बच्चे ज्यादा शिक्षा नहीं कर पाते, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है आर्थिक तंगी और यही कारण है कि दलित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात करें तो कांग्रेस ने वादा किया है कि वो ऐसे कोचिंग सेंटर खोलेगी जहां, यूपीएससी, एचएसएससी और एचपीएससी करने वाल दलित छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी.

सफाई कर्मचारियों का होगा प्रमोशन, 5 हजार जोखिम भत्ता
हरियाणा में कांग्रेस ने सफाई कर्मचारियों के लिए बड़े वायदे किए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर योग्यता के अनुसार प्रमोशन दिया जाएगा. साथ ही घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस ने ये वादा किया है कि सीवरेज सफाई करने वाले कर्मचारियों को सरकार जोखिम भत्ते के रूप में पांच हजार रुपये देगी.

दलित और पिछड़ा वर्ग के लिए किए गए कुछ और वादे-

  • सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, बोर्ड निगमों में रिक्त पदों के एससी/एसटी के बैकलॉग को भरा जाएगा
  • अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग चौपाल योजना के तहत चौपाल निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी
  • स्वच्छता के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 50 हजार सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे.
  • अनुसूचित जाति के लिए एससी कमीशन का पुन:गठन किया जाएगा
  • पहली से 10वीं तक के छात्रों के 12 हजार रुपये और 11वीं से 12वीं छात्रों को 15 हजार रुपये सालाना छात्रवृति
  • पिछड़ी जातियों की क्रीमी लेयर को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोलीं किरण चौधरी, महिलाओं को फोकस में रखकर बनाया मेनिफेस्टो

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए कई तरह के वादे किए हैं. वहीं कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में दलितों के लिए विशेष सेगमेंट बनाया गया है. जिससे इतना तो साफ है कि कांग्रेस हरियाणा के दलित वोटर्स को लुभाने का काम कर रही है. बता दें कि प्रदेश में 19 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं.

बीपीएल परिवारों को दी जाएगी आर्थिक मदद
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्पेशल सेगमेंट बनाया है, जिसे नाम दिया गया है कि 'दलित व पिछड़े वर्ग को अधिकार'. अब अगर बात करें कांग्रेस द्वारा किए गए दलितों के लिए सबसे बड़े वादे की, तो वो है बीपीएल परिवारों को घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये और 50 हजार रुपये घर के मरम्मत के लिए सहायता राशि. साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि वो महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत एससी/एसटी परिवारों को 100 वर्ग गज फ्री प्लॉट देगी.

दलित और पिछड़ा वर्ग के लिए कांग्रेस ने किए बड़े वादे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण का वादा

दलित छात्रों को दी जाएगी फ्री कोचिंग
ऐसा देखा जाता है कि आजादी के 70 से ज्यादा साल बाद भी हमारे समाज में दलित परिवारों के बच्चे ज्यादा शिक्षा नहीं कर पाते, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है आर्थिक तंगी और यही कारण है कि दलित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात करें तो कांग्रेस ने वादा किया है कि वो ऐसे कोचिंग सेंटर खोलेगी जहां, यूपीएससी, एचएसएससी और एचपीएससी करने वाल दलित छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी.

सफाई कर्मचारियों का होगा प्रमोशन, 5 हजार जोखिम भत्ता
हरियाणा में कांग्रेस ने सफाई कर्मचारियों के लिए बड़े वायदे किए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर योग्यता के अनुसार प्रमोशन दिया जाएगा. साथ ही घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस ने ये वादा किया है कि सीवरेज सफाई करने वाले कर्मचारियों को सरकार जोखिम भत्ते के रूप में पांच हजार रुपये देगी.

दलित और पिछड़ा वर्ग के लिए किए गए कुछ और वादे-

  • सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, बोर्ड निगमों में रिक्त पदों के एससी/एसटी के बैकलॉग को भरा जाएगा
  • अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग चौपाल योजना के तहत चौपाल निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी
  • स्वच्छता के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 50 हजार सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे.
  • अनुसूचित जाति के लिए एससी कमीशन का पुन:गठन किया जाएगा
  • पहली से 10वीं तक के छात्रों के 12 हजार रुपये और 11वीं से 12वीं छात्रों को 15 हजार रुपये सालाना छात्रवृति
  • पिछड़ी जातियों की क्रीमी लेयर को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोलीं किरण चौधरी, महिलाओं को फोकस में रखकर बनाया मेनिफेस्टो

Intro:चंडीगढ़ ।।

विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया अपना ( संकल्प पत्र ) मेनिफेस्टो ।

कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरन चौधरी पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता इस मौके पर रहे मौजूद ।

शैलजा : घोषणा पत्र न कह कर संकल्प पत्र का आज हम विमोचन कर रहे हैं । समय कम था लेकिन बहुत मेहनत से इस संकल्प पत्र का कार्य किया गया है । किरण चौधरी हमारी समिति की अध्यक्ष हैं, हम ने पब्लिक डोमेन से बाते ली और इस पत्र में बड़ी महंत से डाली हैं । पांच साल से भाजपा की सरकार देखी है ऒर ये कहते हैं शुशाशन दिया जनता कहती है कुशशन दिया, रेप केस 42% केस बड़े हैं, प्रदेश जल तीन बार आर्मी बुलाई गई और घोटाले पर घोटाले हुए, रियल स्टेट को ग्रीन बेल्ट बेचने की कोशिश हुई, बेरोजगारी की दर बड़ी है । 4862 नोकरियों के लिए लाखों बच्चों को कई सौ किलोमीटर दूर जाना पड़ा । हम ने 72 हजार करोड़ के कर्जे माफ किये थे आज का किसान बुरी तरह त्रस्त है और मुख्यमंत्री कहते हैं अगर कर्जा माफ किया जाएगा तो ये आलसी हो जायेगे और कृषि मंत्री आत्महत्या करने वाला किसान कमजोर होता है । मुख्यमंत्री फरसा चलाने की बात करते हैं जब कि किसानों , युवाओं और प्रदेह कि जनता की मुसीबतों पर यह फरसा चलना चाहिए। उद्योगों की बुरी हाल है , प्रदेह पर कर्जा बढ़ता जा रहा है । हम ने इस संकल्प पत्र में सब का ध्यान रखा है चाहे महिला उत्थान की ही क्यो न बात हो हमारी सरकार आती हम एसडीएस बनाएंगे और नशे के सौदागरों को यहां से नाश किया जाएगा, घोटालों की जांच के लिए आयोग का गठन किया जाएगा, पुरानी पेंशन को लागू करने का काम करेंगे, 7 वे वेतन आयोग को 1 जनवरी 2016 से लागू करेंगे । 9355333011 ये हमारे संकल्प पत्र के लिए है ।

आजाद : घोषणा पत्र आज जारी किया है यह बहुत ही अच्छा घोषणा पत्र बनाया गया है , मै इस पर काम करने वालो को बधाई देता हूं, इस मे सभी सीनियर लीडरों की महंत लगी है । इस मे सारे समाज का ध्यान रखा गया है, महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है , बच्चों की शिक्षा व उन के मान सम्मान का ध्यान रखा गया है , नोकरियो में 33 प्रतिशत की बात की गई है अभी तक कहि भी ऐसा नही किया गया, 50 प्रतिशत की छूट महिला के नाम घर होने पर दी गई है । नगर पालिकाओं और नगर परिषद में 50 प्रतिशत की रिजर्वेशन, sc or st और बैकवर्ड को वजीफे का प्रवधान, मुफ्त जमीन, सवास्थ्य पर विषय दिया गया है इस पत्र में , किसानों का विषय धयान, बैकवर्ड एरिया में अगर इंडस्ट्री लगाई जाती है तो उन्हें विशेष छुट ।
हम सत्ता में जरूर आएंगे और इस मे जो वादे हैं उन को पूर्ण रूप से पूरे किए जाएंगे । हम काम करने में हीरो है पब्लिसिटी में जीरो हैं । कुछ पार्टियां टेलीविजन पर हीरो है और काम पर जीरो हैं । हमारा काम धरातल पर दिखेगा । जनता हम पर विश्वाश जरूर करेगी ताकि इन वादों को हम पूरा कर सके ।


हुड्डा : संकल्प पत्र के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं , इस सभी विषयों को लिया गया है । संकल्प पत्र जो हैं वह हरियाणा को स्वस्थ्य, शिक्षित और शुरक्षित रखने काम करेगा । जनता में इस समय जोश है , जनता में निराशा आशा में बदली है । पांच साल में ये सरकार विफल सरकार रही है, इन्होंने बेरोजगारी और कर्जा बढ़ाया है । यह संकल्प पत्र जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा ।


किरण चौधरी : यह संकल्प पत्र हम ने बड़ी महंत से बनाया है, इस मे जनता और अपने बड़े नेताओं के सुझाव से बनाया है । बीजेपी का जुमला पत्र था 154 वादों में एक भी वादा पूरा नही किया । आज हर वर्ग त्रस्त है । ये हर बार एक नया जुमला लेकर आते हैं ।
60 साल से कम कर 55 साल किया बुढापा पेंशन और इस को 5100 प्रति महीना दिया जाएगा । महिलाओं को फ्री रोडवेज की सुविधा ।





दलित व पिछड़ा समाज को अधिकार मिलेगा:-

पहली से दसवीं तक के छात्रों के ₹12000 और 11 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों को ₹15000 सालाना छात्रवृत्ति

अनुसूचित जाति के लिए एससी कमिशन का पूर्ण गठन किया जाएगा

पिछड़ी जातियों की क्रीमी लेयर को छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख सालाना किया जाए



युवाओं को रोजगार हम वादा करते हैं :- हर परिवार में योग्यता अनुसार एक नौकरी का वादा

रोजगार मिलने तक ग्रेजुएट को 7000 और पोस्ट ग्रेजुएट को ₹10000 मासिक भत्ता


किसान :- सरकार बनते ही कर्ज माफी फसल बीमा की किस्त का बोझ नहीं होगा

प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर ₹12000 प्रति एकड़ मुआवजा

किसान की फसल की एक-एक दाने का एमएसपी मिलेगा

शिक्षा को बढ़ावा :- हर जिले में एक यूनिवर्सिटी और एक मेडिकल कॉलेज बनेगा

दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹12000 और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹15000 सालाना वजीफा दिया जाएगा ।

हर सरकारी संस्था में मुफ्त वाई-फाई जोन बनाएंगे अध्यापक भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा

सेहतमंद हरियाणा :-

हर प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा, गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाएगा

हरियाणा के सभी गांव और ढ़ानी तक एक एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी

कांग्रेस की सरकार बनते ही हर ब्लाक स्तर पर नशा छुड़ाओ केंद्र खोले जाएंगे जहां मरीजों को मुफ्त दवाएं और विशेषज्ञों की सलाह दी जाएगी

नशे में लिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ ( स्पेशल टास्क फोर्स ) बनाई जाएगी

बिजली :-

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर घरेलू बिजली दर ₹300 यूनिट प्रतिमाह करीब 300 से अधिक यूनिट प्रतिमाह रेट आधा होगा


कर्मचारियों की भलाई के लिए

राज्य के सभी कर्मचारियों को पंजाब राज्य के बराबर वेतन और भत्ते दिए जाएंगे पुरानी पेंशन योजना की सर्वोत्तम विशेषताओं को नई पेंशन योजना के अंदर समाहित कर के जल्द से जल्द लागू किया जाएगा । हमारी सरकार सातवें वेतन आयोग को एक जनवरी 2016 से लागू करेंगी ।

मजदूर विकास के लिए

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर न्यूनतम वेतन दर में वृद्धि की जाएगी कुशल कारीगर को ₹14000 प्रतिमाह अर्धकुशल कारीगर को ₹13000 प्रतिमाह अकुशल कारीगर को प्रतिमा esi कार्ड ।

शिक्षा के बढ़ावे के लिए

हर जिले में केक यूनिवर्सिटी और एक मेडिकल कॉलेज दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹12000 और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹15000 सालाना वजीफा दिया जाएगा दोस्ती में हर सरकारी संस्था वाईफाई जॉन बताएंगे अलग-अलग भर्ती के लिए विशेष अभियान चला जाएगा

सेहतमंद हरियाणा के निर्माण के लिए

पानी नहीं भर प्रदेश वासी को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाएगा हरियाणा के सभी गांवों और एक एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी कांग्रेस की सरकार बनते ही हर ब्लाक स्तर पर नशा छुड़ाओ केंद्र खोले जाएंगे राम मरीजों को मुफ्त इलाज दवाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों के सदस्यों को पकड़ने के लिए stf बनाई जाएगी

कांग्रेस के संकल्प है कि महिलाओं के उत्थान के लिए

हरियाणा सरकार की सभी नौकरी में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा पंचायती राज संस्थाएं नगर पालिका नगर निगम नगर परिषद महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाए विधवा महिलाओं की तलाकशुदा अविवाहित महिलाओं किन्नर समाज को 51 सो रुपए प्रतिमाह पेंशन देंगे बीपीएल महिलाओं को हर महीने ₹2000 चुला खर्च के तौर पर दीया जाएगा

दलित समाज और पिछड़ा वर्गों के लिए

डॉक्टर बी आर अंबेडकर आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों को घर निर्माण के डेढ़ लाख रुपए व मरम्मत के लिए ₹50000 का आर्थिक सहयोग दिया जाए सभी सरकारी और सरकारी बोर्ड निगमों में रिक्त पदों के एससी बीसी के बैकलॉग को भरा जाएगा महात्मा गांधी वसती योजना के तहत अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए लोगों को घर बनाने के लिए सौ-सौ गज के प्लाट फ्री में दिए जाएंगे ।

युवाओं को रोजगार के लिए

हर परिवार को योग्यता अनुसार एक नौकरी का वादा पक्का रोजगार मिलने तक ग्रेजुएट को सात हजारर और पोस्ट ग्रेजुएट 10000 प्रति महीना हरियाणा के युवकों युवतियों को नौकरी में 75% आरक्षण निजी क्षेत्र के उपयोग व प्रतिष्ठानों में दिया जाए


किसानों के लिए कल्याण के लिये

सरकार बनते ही कर्ज माफी फसल बीमा की किस्त का बोज नहीं, प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर ₹ 12 हजार प्रति के एकड़ मुआवजा, किसान की फसल की एक-एक दाने का एमएसपी किसान भूमिहीनकिसान का कर्ज पहली कलम से 24 घंटे के अंदर माफ किया जाए 2 एकड़ तक जमीन वाले किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी फसल बीमा की सरकार देगी, सुखा प्राकृतिक आपदा लड़की आदि से किसान की फसल खराब होने पर मुआवजा ₹12000 प्रति एकड़ दिया जाएगा किसानों व मजदूर सहकारी समितियों से गांव के किसान पिछड़ा दलित व अन्य समाज के वर्गों द्वारा एक लाख के मूलधन की राशि पर पूरी तरह से माफ किया जाएगा खेत काम करते समय किसान की मृत्यु होने पर ₹500000 व खेती मजदूर की मृत्यु पर ₹300000 की एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि पत्नी व बच्चों को दी जाएगीBody:चंडीगढ़ ।।

विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया अपना ( संकल्प पत्र ) मेनिफेस्टो ।

कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरन चौधरी पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता इस मौके पर रहे मौजूद ।

शैलजा : घोषणा पत्र न कह कर संकल्प पत्र का आज हम विमोचन कर रहे हैं । समय कम था लेकिन बहुत मेहनत से इस संकल्प पत्र का कार्य किया गया है । किरण चौधरी हमारी समिति की अध्यक्ष हैं, हम ने पब्लिक डोमेन से बाते ली और इस पत्र में बड़ी महंत से डाली हैं । पांच साल से भाजपा की सरकार देखी है ऒर ये कहते हैं शुशाशन दिया जनता कहती है कुशशन दिया, रेप केस 42% केस बड़े हैं, प्रदेश जल तीन बार आर्मी बुलाई गई और घोटाले पर घोटाले हुए, रियल स्टेट को ग्रीन बेल्ट बेचने की कोशिश हुई, बेरोजगारी की दर बड़ी है । 4862 नोकरियों के लिए लाखों बच्चों को कई सौ किलोमीटर दूर जाना पड़ा । हम ने 72 हजार करोड़ के कर्जे माफ किये थे आज का किसान बुरी तरह त्रस्त है और मुख्यमंत्री कहते हैं अगर कर्जा माफ किया जाएगा तो ये आलसी हो जायेगे और कृषि मंत्री आत्महत्या करने वाला किसान कमजोर होता है । मुख्यमंत्री फरसा चलाने की बात करते हैं जब कि किसानों , युवाओं और प्रदेह कि जनता की मुसीबतों पर यह फरसा चलना चाहिए। उद्योगों की बुरी हाल है , प्रदेह पर कर्जा बढ़ता जा रहा है । हम ने इस संकल्प पत्र में सब का ध्यान रखा है चाहे महिला उत्थान की ही क्यो न बात हो हमारी सरकार आती हम एसडीएस बनाएंगे और नशे के सौदागरों को यहां से नाश किया जाएगा, घोटालों की जांच के लिए आयोग का गठन किया जाएगा, पुरानी पेंशन को लागू करने का काम करेंगे, 7 वे वेतन आयोग को 1 जनवरी 2016 से लागू करेंगे । 9355333011 ये हमारे संकल्प पत्र के लिए है ।

आजाद : घोषणा पत्र आज जारी किया है यह बहुत ही अच्छा घोषणा पत्र बनाया गया है , मै इस पर काम करने वालो को बधाई देता हूं, इस मे सभी सीनियर लीडरों की महंत लगी है । इस मे सारे समाज का ध्यान रखा गया है, महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है , बच्चों की शिक्षा व उन के मान सम्मान का ध्यान रखा गया है , नोकरियो में 33 प्रतिशत की बात की गई है अभी तक कहि भी ऐसा नही किया गया, 50 प्रतिशत की छूट महिला के नाम घर होने पर दी गई है । नगर पालिकाओं और नगर परिषद में 50 प्रतिशत की रिजर्वेशन, sc or st और बैकवर्ड को वजीफे का प्रवधान, मुफ्त जमीन, सवास्थ्य पर विषय दिया गया है इस पत्र में , किसानों का विषय धयान, बैकवर्ड एरिया में अगर इंडस्ट्री लगाई जाती है तो उन्हें विशेष छुट ।
हम सत्ता में जरूर आएंगे और इस मे जो वादे हैं उन को पूर्ण रूप से पूरे किए जाएंगे । हम काम करने में हीरो है पब्लिसिटी में जीरो हैं । कुछ पार्टियां टेलीविजन पर हीरो है और काम पर जीरो हैं । हमारा काम धरातल पर दिखेगा । जनता हम पर विश्वाश जरूर करेगी ताकि इन वादों को हम पूरा कर सके ।


हुड्डा : संकल्प पत्र के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं , इस सभी विषयों को लिया गया है । संकल्प पत्र जो हैं वह हरियाणा को स्वस्थ्य, शिक्षित और शुरक्षित रखने काम करेगा । जनता में इस समय जोश है , जनता में निराशा आशा में बदली है । पांच साल में ये सरकार विफल सरकार रही है, इन्होंने बेरोजगारी और कर्जा बढ़ाया है । यह संकल्प पत्र जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा ।


किरण चौधरी : यह संकल्प पत्र हम ने बड़ी महंत से बनाया है, इस मे जनता और अपने बड़े नेताओं के सुझाव से बनाया है । बीजेपी का जुमला पत्र था 154 वादों में एक भी वादा पूरा नही किया । आज हर वर्ग त्रस्त है । ये हर बार एक नया जुमला लेकर आते हैं ।
60 साल से कम कर 55 साल किया बुढापा पेंशन और इस को 5100 प्रति महीना दिया जाएगा । महिलाओं को फ्री रोडवेज की सुविधा ।





दलित व पिछड़ा समाज को अधिकार मिलेगा:-

पहली से दसवीं तक के छात्रों के ₹12000 और 11 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों को ₹15000 सालाना छात्रवृत्ति

अनुसूचित जाति के लिए एससी कमिशन का पूर्ण गठन किया जाएगा

पिछड़ी जातियों की क्रीमी लेयर को छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख सालाना किया जाए



युवाओं को रोजगार हम वादा करते हैं :- हर परिवार में योग्यता अनुसार एक नौकरी का वादा

रोजगार मिलने तक ग्रेजुएट को 7000 और पोस्ट ग्रेजुएट को ₹10000 मासिक भत्ता


किसान :- सरकार बनते ही कर्ज माफी फसल बीमा की किस्त का बोझ नहीं होगा

प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर ₹12000 प्रति एकड़ मुआवजा

किसान की फसल की एक-एक दाने का एमएसपी मिलेगा

शिक्षा को बढ़ावा :- हर जिले में एक यूनिवर्सिटी और एक मेडिकल कॉलेज बनेगा

दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹12000 और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹15000 सालाना वजीफा दिया जाएगा ।

हर सरकारी संस्था में मुफ्त वाई-फाई जोन बनाएंगे अध्यापक भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा

सेहतमंद हरियाणा :-

हर प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा, गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाएगा

हरियाणा के सभी गांव और ढ़ानी तक एक एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी

कांग्रेस की सरकार बनते ही हर ब्लाक स्तर पर नशा छुड़ाओ केंद्र खोले जाएंगे जहां मरीजों को मुफ्त दवाएं और विशेषज्ञों की सलाह दी जाएगी

नशे में लिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ ( स्पेशल टास्क फोर्स ) बनाई जाएगी

बिजली :-

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर घरेलू बिजली दर ₹300 यूनिट प्रतिमाह करीब 300 से अधिक यूनिट प्रतिमाह रेट आधा होगा


कर्मचारियों की भलाई के लिए

राज्य के सभी कर्मचारियों को पंजाब राज्य के बराबर वेतन और भत्ते दिए जाएंगे पुरानी पेंशन योजना की सर्वोत्तम विशेषताओं को नई पेंशन योजना के अंदर समाहित कर के जल्द से जल्द लागू किया जाएगा । हमारी सरकार सातवें वेतन आयोग को एक जनवरी 2016 से लागू करेंगी ।

मजदूर विकास के लिए

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर न्यूनतम वेतन दर में वृद्धि की जाएगी कुशल कारीगर को ₹14000 प्रतिमाह अर्धकुशल कारीगर को ₹13000 प्रतिमाह अकुशल कारीगर को प्रतिमा esi कार्ड ।

शिक्षा के बढ़ावे के लिए

हर जिले में केक यूनिवर्सिटी और एक मेडिकल कॉलेज दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹12000 और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹15000 सालाना वजीफा दिया जाएगा दोस्ती में हर सरकारी संस्था वाईफाई जॉन बताएंगे अलग-अलग भर्ती के लिए विशेष अभियान चला जाएगा

सेहतमंद हरियाणा के निर्माण के लिए

पानी नहीं भर प्रदेश वासी को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाएगा हरियाणा के सभी गांवों और एक एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी कांग्रेस की सरकार बनते ही हर ब्लाक स्तर पर नशा छुड़ाओ केंद्र खोले जाएंगे राम मरीजों को मुफ्त इलाज दवाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों के सदस्यों को पकड़ने के लिए stf बनाई जाएगी

कांग्रेस के संकल्प है कि महिलाओं के उत्थान के लिए

हरियाणा सरकार की सभी नौकरी में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा पंचायती राज संस्थाएं नगर पालिका नगर निगम नगर परिषद महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाए विधवा महिलाओं की तलाकशुदा अविवाहित महिलाओं किन्नर समाज को 51 सो रुपए प्रतिमाह पेंशन देंगे बीपीएल महिलाओं को हर महीने ₹2000 चुला खर्च के तौर पर दीया जाएगा

दलित समाज और पिछड़ा वर्गों के लिए

डॉक्टर बी आर अंबेडकर आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों को घर निर्माण के डेढ़ लाख रुपए व मरम्मत के लिए ₹50000 का आर्थिक सहयोग दिया जाए सभी सरकारी और सरकारी बोर्ड निगमों में रिक्त पदों के एससी बीसी के बैकलॉग को भरा जाएगा महात्मा गांधी वसती योजना के तहत अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए लोगों को घर बनाने के लिए सौ-सौ गज के प्लाट फ्री में दिए जाएंगे ।

युवाओं को रोजगार के लिए

हर परिवार को योग्यता अनुसार एक नौकरी का वादा पक्का रोजगार मिलने तक ग्रेजुएट को सात हजारर और पोस्ट ग्रेजुएट 10000 प्रति महीना हरियाणा के युवकों युवतियों को नौकरी में 75% आरक्षण निजी क्षेत्र के उपयोग व प्रतिष्ठानों में दिया जाए


किसानों के लिए कल्याण के लिये

सरकार बनते ही कर्ज माफी फसल बीमा की किस्त का बोज नहीं, प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर ₹ 12 हजार प्रति के एकड़ मुआवजा, किसान की फसल की एक-एक दाने का एमएसपी किसान भूमिहीनकिसान का कर्ज पहली कलम से 24 घंटे के अंदर माफ किया जाए 2 एकड़ तक जमीन वाले किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी फसल बीमा की सरकार देगी, सुखा प्राकृतिक आपदा लड़की आदि से किसान की फसल खराब होने पर मुआवजा ₹12000 प्रति एकड़ दिया जाएगा किसानों व मजदूर सहकारी समितियों से गांव के किसान पिछड़ा दलित व अन्य समाज के वर्गों द्वारा एक लाख के मूलधन की राशि पर पूरी तरह से माफ किया जाएगा खेत काम करते समय किसान की मृत्यु होने पर ₹500000 व खेती मजदूर की मृत्यु पर ₹300000 की एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि पत्नी व बच्चों को दी जाएगीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.