चंडीगढ़/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद अब विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को टक्कर देने की पुरजोर कोशिश में कांग्रेस पार्टी लग गई है. इसी के चलते 37 सितंबर को हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक दिल्ली में हुई. जिसमें आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा की गई.
जल्द होगी मेनिफेस्टो की घोषणा- किरण चौधरी
मेनिफेस्टो कमेटी की अध्यक्ष किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कांग्रेस का मेनिफेस्टो बहुत जल्द घोषित किया जाएगा, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. इसमें जमीन से जुड़े मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए बेरोजगारी, खेती, बिजली की समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया है.
'पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से ली गई सलाह'
किरण चौधरी ने बताया की मेनिफेस्टो तैयार करने में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी सलाह ली गई. इसी के साथ हजारों की संख्या में आम जनता ने सुझाव दिए हैं जिसको ध्यान में रखते हुए ही कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें- चुनावी मौसम में प्याज की महंगाई को लेकर एक्टिव हुई सरकार, हरियाणा में 31 रुपये किलो मिलेगा प्याज
हमारा घोषणा पत्र है और बीजेपी का ढकोलसला पत्र- कुमारी सैलजा
हरियाणा कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 150 से ज्यादा वादे किए थे, जिसमें से कुछ ही पूरा नहीं किया गया. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है बीजेपी की तरह ढकोसला पत्र नहीं.
मैं खुद लडूंगी विधानसभा चुनाव- किरण चौधरी
विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर खबरें आ रही थी कि किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को विधानसभा चुनाव लड़वाया जाएगा. इस पर किरण चौधरी ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव वो खुद लड़ेंगी.
अकाली दल के गठबंधन को लेकर भी दिया बयान
हाल ही में शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है जिसमें उन्होंने भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया है. इस पर बयान देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि ये सारे सहूलियत के गठबंधन हैं. जिसकी वजह से आम वर्ग बहुत बुरी तरह से त्रस्त है. इसका नतीजा चुनाव के बाद देखने को मिलेगा जब जनता अपने मत के जरिए अपनी आवाज बुलंद करेगी.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू किया 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान