ETV Bharat / state

मंगलवार को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर हो सकती है चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Congress Legislature Party Meeting) होगी.

haryana Congress Legislature Meeting
haryana Congress Legislature Meeting
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:41 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Haryana Congress Legislature Party Meeting) होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में खासतौर पर शीतकालीन सत्र को लेकर पार्टी चर्चा करेगी. अभी शीतकालीन सत्र की तारीख तय नहीं हुई है. वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम को लेकर भी इस बैठक में बात हो सकती है. क्योंकि 18 नवंबर को जींद (Vipaksh Aapke Samaksh program Jind) में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम होना है. हालांकि अभी-अभी कांग्रेस को ऐलनाबाद चुनाव में करारी मिली है. ऐसे में बैठक में ऐलनाबाद के नतीजों पर भी चर्चा हो सकती है.

बैठक को लेकर मंगलवार दोपहर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे. इसमें तमाम राजनीतिक मुद्दों को लेकर वे मीडिया से बात करेंगे. इस दौरान पूर्व सीएम विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी देंगे. भले ही विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम जींद में होना है, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा गुट के विधायक इस कार्यक्रम से अभी भी दूरी बनाए हुए हैं. वे इसको लेकर पहले ही बयान देते रहे हैं कि विपक्ष आपके समक्ष पार्टी का कार्यक्रम नहीं है.

ये भी पढ़ें: फिर सामने आई हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम के नाम पर सैलजा गुट को ऐतराज़

वहीं जब ईटीवी भारत ने सैलजा गुट के असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी से बातचीत की थी, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी भी तरह की जानकारी नहीं है कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर इस बैठक में बातचीत होगी. उन्होंने साफ कहा था कि इस बैठक में जो एजेंडा है वह सिर्फ शीतकालीन सत्र को लेकर है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए किसी भी तरह का निमंत्रण नहीं मिला है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Haryana Congress Legislature Party Meeting) होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में खासतौर पर शीतकालीन सत्र को लेकर पार्टी चर्चा करेगी. अभी शीतकालीन सत्र की तारीख तय नहीं हुई है. वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम को लेकर भी इस बैठक में बात हो सकती है. क्योंकि 18 नवंबर को जींद (Vipaksh Aapke Samaksh program Jind) में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम होना है. हालांकि अभी-अभी कांग्रेस को ऐलनाबाद चुनाव में करारी मिली है. ऐसे में बैठक में ऐलनाबाद के नतीजों पर भी चर्चा हो सकती है.

बैठक को लेकर मंगलवार दोपहर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे. इसमें तमाम राजनीतिक मुद्दों को लेकर वे मीडिया से बात करेंगे. इस दौरान पूर्व सीएम विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी देंगे. भले ही विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम जींद में होना है, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा गुट के विधायक इस कार्यक्रम से अभी भी दूरी बनाए हुए हैं. वे इसको लेकर पहले ही बयान देते रहे हैं कि विपक्ष आपके समक्ष पार्टी का कार्यक्रम नहीं है.

ये भी पढ़ें: फिर सामने आई हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम के नाम पर सैलजा गुट को ऐतराज़

वहीं जब ईटीवी भारत ने सैलजा गुट के असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी से बातचीत की थी, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी भी तरह की जानकारी नहीं है कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर इस बैठक में बातचीत होगी. उन्होंने साफ कहा था कि इस बैठक में जो एजेंडा है वह सिर्फ शीतकालीन सत्र को लेकर है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए किसी भी तरह का निमंत्रण नहीं मिला है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.